बरेली:पहले खाते से 5.31 लाख रुपये उड़ाए, फिर लिंक भेजकर दोबारा ठगने की कोशिश

दो बार में पैसे कटने का आया मेसेज, साइबर थाना में रिपोर्ट दर्ज

बरेली:पहले खाते से 5.31 लाख रुपये उड़ाए, फिर लिंक भेजकर दोबारा ठगने की कोशिश

बरेली,अमृत विचार। सुभाषनगर क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति के खाते से साइबर ठगों ने 5.31 लाख रुपये उड़ा दिए। इसके बाद भी ठग ने कॉल कर लिंक भेजकर क्लिक करने को कहा व्यक्ति को ठगी का अहसास हुआ। व्यक्ति ने साइबर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

सुभाषनगर की गंगानगर कॉलोनी निवासी जसवीर सिंह ने बताया कि उनका खाता पंजाब नेशनल बैंक में है। उनके मोबाइल पर 30 सितंबर को दो मेसेज आए। पहला मेसेज 4.81 लाख रुपये और दूसरा 50 हजार रुपये कटने का आया। कुछ देर में दोनों मेसेज खुद ही डिलीट हो गए। इसके बाद एक अंजान नंबर से फोन आया और उसने कहा कि उनके खाते से जो ट्रांजक्शन हुआ है, वह उनकी गलती से हुआ है। इस पर उन्होंने मना किया तो ठग ने कहा कि वह व्हाट्सएप पर एक लिंक भेज रहा है, तब उन्हें एहसास हुआ कि उनके साथ ठगी हुई है।

 

ताजा समाचार

लखनऊ : दो युवकों को रौंदने वाले केजीएमयू के डॉक्टर पर गैर इरादतन हत्या की प्राथमिकी
Avanish Dixit: कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष की मुश्किलें हो रही कम...अब इस मामले में भी मिली जमानत
चार माह की बच्ची को गन प्वाइंट पर लेकर दंपति को लूटा : बाइक पर सवार होकर आए थे तीन बदमाश, रास्ता पूछने के बहाने रोका
मुरादाबाद : नाराज पत्नी को लेने मायके पहुंचे पति को पीटा, गंभीर रूप से घायल 
बदायूं: रामजी की निकली सवारी, रामजी की लीला है न्यारी; शहर में धूमधाम से निकली राम बारात, शहरवासी बने बाराती
संभल: प्रेमी युगल की हत्या में दोषी पुत्री के पिता को मिला आजीवन कारावास