Jalaun Accident: गोवंश से टकराकर बाइक सवार दो युवकों की मौत...पार्टी करने के बाद वापस जा रहे थे घर

सड़क पर घूम रही काली गाय से टकराने पर हुआ हादसा

Jalaun Accident: गोवंश से टकराकर बाइक सवार दो युवकों की मौत...पार्टी करने के बाद वापस जा रहे थे घर

जालौन, अमृत विचार। जालौन कोतवाली क्षेत्र में बंगरा रोड़ छिरिया के पास बाइक सड़क पर घूम रही गाय से टकरा गई। हादसे में बाइक पर सवार दो युवकों की मौत हो गई। रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम निनावली जागीर निवासी सत्येंद्र पाल 28 वर्ष  का रविवार को जन्मदिन था। वह अपने रामपुरा के रहने वाले साथी सुशील 25 वर्ष और मुन्ना के साथ उरई में जन्मदिन की पार्टी मना रहा था। 

देर रात को सुशील और मुन्ना बर्थडे पार्टी मनाने के बाद बाइक से अपने घर रामपुरा वापस जा रहे थे। जैसे ही वह बंगरा जालौन मार्ग स्थित ग्राम छिरिया के समीप पहुंचे। तभी रात के समय अचानक सड़क पर दौड़ती काली गाय उन्हें नजर नहीं आई और बाइक टकरा गई। इससे बाइक पर सवार दोनों लोग उछलकर सड़क पर गिर कर घायल हो गए। सिर में अधिक चोट लगने और खून बह जाने के कारण दोनों की मौत हो गई। 

इस हादसे की जानकारी तब मिली जब रात के समय पुलिस पेट्रोलिंग कर रही थी। उन्होंने बाइक सवार दो युवकों और सड़क पर गाय को पड़ा देखा, तत्काल उन्होंने एंबुलेंस के माध्यम से दोनों को अस्पताल पहुंचाया। मगर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

बाइक नंबर और फोन के आधार पर उनकी पहचान की गई, जिस पर उनके परिजनों को सूचना दी गई। घटना की खबर मिलते ही परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए। मौत के बाद परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं पुलिस ने दोनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ये भी पढ़ें- कानपुर में सब्जी मसाले बनाने वाली 14 कंपनियों पर होगा मुकदमा: नमूनों में पाया गया कीटनाशक

ताजा समाचार

Lucknow News : जमानत पर आए आरोपी ने दुष्कर्म पीड़िता को स्कूटी से मारी टक्कर, केस वापस न लेने पर दी धमकी, सोशल मीडिया पर किया बदनाम
PM Modi Kuwait Visit: पीएम मोदी ने कहा- भारतीय जनशक्ति, कौशल से ‘न्यू कुवैत’ के निर्माण में मदद मिलेगी
KGMU: डॉक्टर और इंजीनियर मिलकर स्वास्थ्य क्षेत्र में करेंगे कार्य, IIT Kanpur में संचालित होगा अनोखा मेडिकल स्कूल
PM Modi Kuwait Visit: पीएम मोदी ने की रामायण और महाभारत के अरबी अनुवादक और प्रकाशक की सराहना, कही यह बड़ी बात
Ayodhya News : छेड़खानी से तंग आकर छात्रा ने की थी खुदकुशी, परिजनों ने शिक्षक पर गंभीर आरोप
तेलंगाना विधानसभा में गूंजा संध्या थिएटर केस: सीएम रेवंत रेड्डी ने कहा- अनुमति न मिलने के बाद भी स्क्रीनिंग में शामिल हुए अल्लू अर्जुन