मुरादाबाद : रुचि वीरा बोलीं- अब कहां है योगी का बुलडोजर, यति नरसिंहानंद को ऐसी सजा मिले जो नजीर बने
मुरादाबाद। सांसद रुचि वीरा ने सोमवार को डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी अनुज सिंह को सौंपा। मीडिया से बात करते हुए सपा सांसद ने कहा कि जो लोग नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं उनके खिलाफ योगी सरकार कड़ी कार्रवाई करे। रुचि वीरा ने कहा, हम डासना मंदिर के मंहत यति नरसिंहानंद द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब को लेकर दिए गए विवादित बयान की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। सरकार से आग्रह है कि यति नरसिंहानंद के खिलाफ राष्ट्रदोह के तहत कार्रवाई की जाए।
वहीं सपा सांसद ने कहा कि मैं ये पूछना चाहती हूं कि जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली सरकार का बुलडोजर अब कहां चला गया। महंत के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए, ताकि वो एक नजीर बने। यूपी सहित अन्य जगहों पर हो रही पथराव की घटनाओं पर रुचि वीरा ने कहा, सभी लोगों से अनुरोध है कि कोई भी कानून को हाथ में न लें। संयम बरतें। सब मिलकर इस लड़ाई को लड़ने का काम करेंगे।
हरियाणा और जम्मू कश्मीर के विधानसभा नतीजों पर सपा सांसद रुचि वीरा बोलीं, हमे लगता है भाजपा और एनडीए की शिकस्त होगी। मुरादाबाद में विश्व हिंदू परिषद की दुर्गा वाहिनी की क्षेत्रीय संयोजक के करवा चौथ त्योहार पर मुस्लिम महिलाओं से मेहंदी न लगवाने के सवाल पर कहा कि इन सब बातों से देश नहीं चलेगा, हिंदुस्तान गंगा जमुनी तहजीब का मुल्क है। यहां भाईचारे से काम चलेगा।
आपको बता दें कि सांसद रुचि वीरा, शहर इमाम मासूम अली आजाद के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पर सैकड़ों की तादाद में मुस्लिम समाज के लोग पहुंचे। उन्होंने राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी अनुज सिंह को ज्ञापन सौंपा। सांसद ने कहा कि महंत यति नरसिंहानंद ने पैगंबर के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है। जिससे विश्व में वसुधैव कुटुंबकम का संदेश देने वाली भारत की छवि धूमिल हुई है। साथ ही ऐसे बयान भारतीय संविधान की मूल भावना के विरुद्ध हैं।