पंजाब पुलिस ने अवैध हथियार मॉड्यूल का किया भंडाफोड़, हथियारों सहित 7 गिरफ्तार
On
मोगा। पंजाब के मोगा में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए विदेशी हैंडलर जग्गा धुरकोट द्वारा संचालित एक अवैध हथियार मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के सात गुर्गों को हथियारों सहित गिरफ्तार किया। पंजाब पुलिस के महानिदेशक गौरव यादव ने सोमवार को बताया कि जग्गा धुरकोट लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़ा हुआ है।
वह पंजाब में लोगों से पैसे ऐंठने में शामिल है और डकैती की योजना बना रहा था जिसे सफलतापूर्वक टाल दिया गया है । गिरफ्तार किए गए लोगों से पुलिस ने पांच पिस्तौल (32 बोर) आठ कारतूस और मैगज़ीन बरामद किए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें:-पाकिस्तान: कराची हवाई अड्डे के बाहर विस्फोट में चीन के दो श्रमिकों की मौत, आठ अन्य घायल