हार्दिक का हरफनमौला प्रदर्शन, भारत ने बंगलादेश को सात विकेट से हराया
अमृत विचार, लखनऊ डेस्क : अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती (तीन-तीन विकेट) और हार्दिक पांड्या एक विकेट तथा (नाबाद 39) के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत भारत ने रविवार को पहले टी-20 मुकाबले में बंगलादेश को 49 गेंदे शेष रहते सात विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना ली हैं। आज यहां श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में 128 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 11.5 ओवर में तीन विकेट पर 132 रन बनाकर मुकाबला सात विकेट से जीत लिया है। भारत का पहला विकेट अभिषेक शर्मा (16) के रूप में दूसरे ओवर में गिरा। वह रनआउट हुये।
उसके बाद बल्लेबाजी करने आये कप्तान सूर्यकुमार यादव ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 14 गेंदों में दो चौके और तीन छक्के लगाते हुए (29) रन बनाये। उन्हें मुस्तफिजुर रहमान ने आउट किया। वहीं संजू सैमसन ने 19 गेंदों में छह चौके लगाते हुए (29) रन बनाये। नितीश कुमार रेड्डी 15 गेंदों में (नाबाद 16) और हार्दिक पांड्या 16 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के जड़ते हुए (39) रन पर नाबाद रहे। बंगलादेश की ओर से मुस्तफिजुर रहमान और मेहदी हसन मिराज ने एक-एक विकेट लिया। इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने बंगलादेश को 127 के स्कोर पर समेटा दिया था। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
बल्लेबाजी करने उतरी बंगलादेश को पहले ही ओवर में अर्शदीप सिंह ने लिटन कुमार दास (चार) को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद तीसरे ओवर में अर्शदीप सिंह ने परवेज हुसैन इमॉन (आठ) को बोल्ड कर बंगलादेश को दूसरा झटका दिया। इस दौरान कप्तान नजमुल शान्तो ने पारी को संभालने का प्रयास किया। सातवें ओवर में मो. तौहीद हृदोय (12) को वरूण चक्रवर्ती ने अपना शिकार बना लिया। महमुदउल्लाह (एक) को आउट कर मयंक यादव ने अपने पर्दापण मैच में पहला विकेट लिया। 10वें ओवर में जाकेर अली (आठ) को वरूण चक्रवर्ती ने बोल्ड आउट किया। 12वें ओवर में वॉशिंगटन सुंदर ने नजमुल शान्तो (27) को अपनी गेंद पर कैच आउट कर पवेलियन भेज दिया। रिशाद हुसैन (11), तसकीन अहमद (12), शोरिफुल इस्लाम (शून्य) और मुस्तफिजुर रहमान (एक) रन बनाकर आउट हुये। मेहदी हसन मिराज ने 32 गेंदों में (नाबाद 35) रनों की पारी खेली। भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के आगे बंगलादेश की पूरी टीम 19.5 ओवर में 127 के स्काेर पर सिमट गई। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती ने तीन-तीन विकेट लिये। हार्दिक पांड्या, मयंक यादव और वॉशिंगटन सुंदर ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।