West Indies Tour of Sri Lanka : रसेल-पूरन सहित चार सीनियर खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ टी20 श्रृंखला से हटे

West Indies Tour of Sri Lanka : रसेल-पूरन सहित चार सीनियर खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ टी20 श्रृंखला से हटे

सेंट जोंस (एंटीगा)। वेस्टइंडीज के सीनियर खिलाड़ी आंद्रे रसेल, निकोलस पूरन, अकील हुसैन और शिमरोन हेटमायर ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए श्रीलंका के खिलाफ आगामी तीन मैच की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला से हटने का फैसला किया। क्रिकेट वेस्टइंडीज की विज्ञप्ति के अनुसार मुख्य कोच डेरेन सैमी की अगुआई वाली चयन समिति ने सलामी बल्लेबाज एविन लुईस और ब्रैंडन किंग को वापसी कराई है जबकि तेज गेंदबाजी आल राउंडर टेरेंस हिंड्स और शमार स्प्रिंगर को पहली बार जगह दी। 

लुईस की 2022 टी20 विश्व कप के बाद वापसी हो रही है जबकि किंग्स चोट से वापसी कर रहे हैं जिसके कारण वह इस साल के शुरू में टी20 विश्व कप से बाहर रहे थे। रोवमैन पॉवेल को कप्तान और रोस्टन चेज को उप कप्तान बरकरार रखा गया है। वेस्टइंडीज को 10 से 27 अक्टूबर तक तीन मैच की टी20 अंतरराष्ट्रीय और वनडे श्रृंखला खेलनी है। शाई होप वनडे कप्तान और अल्जारी जोसफ उप कप्तान रहेंगे। 

टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम इस प्रकार है : रोवमैन पॉवेल (कप्तान), रोस्टन चेज (उपकप्तान), फैबियन एलेन, एलिक एथानाजे, आंद्रे फ्लेचर, टेरेंस हिंड्स, शाई होप, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोती, शेरफाने रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड और शमर स्प्रिंगर। 

वनडे टीम इस प्रकार है : शाई होप (कप्तान), अल्जारी जोसेफ (उप कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, एलिक एथानाजे, कीसी कार्टी, रोस्टन चेज, मैथ्यू फोर्ड, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोती, शेरफानेर रदरफोर्ड, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड और हेडन वॉल्श जूनियर। 

ये भी पढ़ें: Irani Cup 2024 : मुंबई ने खत्म किया 27 साल का सूखा, अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में जीती ईरानी ट्रॉफी

ताजा समाचार

सुलतानपुर: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर पिकअप की टक्कर से कार चालक की मौत, परिवार में मातम 
कन्नौज में बदमाशों ने सिपाही से की मारपीट: नगदी, मोबाइल लूटकर हो गए फरार, पुलिस ने एक को हिरासत में लिया
फरहान अख्तर ने फ़िल्म '120 बहादुर' के सेट से शेयर की BTS तस्वीरें, टेंट और बौद्ध ध्वज आए नजर  
Shardiya Navratri 2024: नवरात्र के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की हुई पूजा, पंडालों में भक्तों की उमड़ी भीड़
Kanpur: हंगामे के आसार के बीच नगर निगम का सदन स्थगित...महापौर प्रमिला पांडेय ने बंद कमरे में नगर आयुक्त के साथ की बैठक
कासगंज: शारदीय नवरात्र पर उमड़ रहे श्रद्धालु...डीएम एसपी ने देखी चामुंडा मंदिर की सुरक्षा