कासगंज: परीक्षण में 6 वाहन चालको में पाया गया नेत्र दोष

कासगंज: परीक्षण में 6 वाहन चालको में पाया गया नेत्र दोष

सोरों, अमृत विचार। सहायक संभागीय परिवहन विभाग द्वारा चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा पखवाड़े के चौथे दिन नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण कैंप लगाए गए। तीर्थ नगरी के रोडवेज बस स्टैंड एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगाए गए शिविर में 68 वाहन चालको का नेत्र परीक्षण किया गया। 6 में नेत्र दोष पाया गया।

स्वास्थ्य शिविर में विशेषज्ञों में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के 40 व्यावसायिक समेत कुल 68 वाहन चालकों का नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया। चालको को स्वास्थ्य संबंधी सलाह दी गई। परीक्षण में कुल छह वाहन चालको में नेत्र दोष पाया गया। नेत्र दोष पाए गए वाहन चालको को चश्मा लगाकर ही वाहन चलाने की सलाह दी गई। साथ ही सुझाव दिया गया। सभी वाहन चालक समय समय पर अपना नेत्र एंव स्वास्थ्य परीक्षण कराते रहें। इस मौके पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी आरपी मिश्रा, यातायात प्रभारी लक्ष्मण सिंह, एआरएम ओमप्रकाश के अलावा चिकित्सक मौजूद रहे