लखीमपुर खीरी: भीरा में गड्ढे में डूबकर बुजुर्ग की मौत, निघासन में किसान का नहर में मिला शव

लखीमपुर खीरी: भीरा में गड्ढे में डूबकर बुजुर्ग की मौत, निघासन में किसान का नहर में मिला शव

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना भीरा क्षेत्र में एक बुजुर्ग की पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। वहीं निघासन क्षेत्र में खेत देखने गए किसान का शव नहर में बरामद हुआ है। सूचना पर पहुंची भीरा पुलिस ने जहां शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार किया तो निघासन पुलिस ने पंचायतनामा भरकर शव परिवार वालों को सौंप दिया। 

थाना भीरा क्षेत्र के गांव शीशम टांडा निवासी राज बहादुर (58) अपने घर पर शुक्रवार की रात सो रहे थे। परिवार वालों ने बताया कि राज बहादुर सुबह चार बजे उठे और पानी पीने के लिए नल के पास गए थे। इसी बीच वह किसी तरह से बने पानी के गड्ढे में गिर गए। उनके गिरने की जानकारी परिवार वालों को नहीं हुई। सुबह करीब 7 बजे परिवार के लोग उठे और नल पर गए तो देखा कि उनका शव गड्ढे में पड़ा था। यह देख परिवार में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बाहर निकाला और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। दूसरी तरफ निघासन कस्बे के झंडी रोड स्तिथ जगदीश कन्नौजिया (45) शुक्रवार सुबह पलिया रोड स्तिथ  गन्ना क्रेसर तरफ अपने गन्ने की फसल को देखने गए थे। काफी देर तक घर वापस नहीं आए तो परिवार वालो ने देर रात तक उनकी खोज की, लेकिन कहीं सुराग नहीं लगा। नाते रिश्तेदारों के यहां भी तलाश की, लेकिन जानकारी नही हो पाई।  उधर शनिवार दोपहर जानवर चराने गए चरवाहों को नहर के बहाव में शव उतराता दिखाई दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पहचान कराई। सूचना पर परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए। पहचान होने के बाद परिवार वालों ने पुलिस कार्रवाई से इनकार कर शव का अंतिम संस्कार कर दिया।