यति नरसिंहानंद की हो गिरफ्तारी: मुरादाबाद में सड़कों पर उतरे मुस्लिम समुदाय के लोग, जमकर किया हंगामा 

यति नरसिंहानंद की हो गिरफ्तारी: मुरादाबाद में सड़कों पर उतरे मुस्लिम समुदाय के लोग, जमकर किया हंगामा 

मुरादाबाद। यति नरसिंहानंद सरस्वती द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब को लेकर दिए गए विवादित बयान पर मुस्लिम समुदाय के लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। कटघर कोतवाली इलाके में मुरादाबाद-आगरा स्टेट हाईवे पर मुस्लिम समुदाय के सैकडों लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और जमकर हंगामा किया। साथ ही यति नरसिंहानंद की गिरफ्तारी की मांग की। 

प्रदर्शन की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बूझकर शांत किया। उन्हें बताया कि यति नरसिंहानंद सरस्वती पर गाजियाबाद के वेव सिटी थाने में और महाराष्ट्र के मुंबई के मुंब्रा थाने में एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं।  पुलिस जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रदर्शन करने वाले मुस्लिम समुदाय के लोगों को यह भी समझाया गया कि गाजियाबाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एक हफ्ते में सख़्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है, जिसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोग वापस लौट गए।

आफको बता दें कि गाजियाबाद के डासना मंदिर के महंत  यति नरसिंहानंद सरस्वती फिर अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने रावण और उसके भाइयों की तारीफ करते हुए उन्होंने पैगंबर मोहम्मद साहब और कुरान को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। यह बयान 29 सितंबर को आयोजित एक कार्यक्रम में दिया गया था।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : नदी के घाट पर लगेगा अर्पण कलश, तैयारी में जुटा नगर निगम प्रशासन

ताजा समाचार

संध्या थिएटर भगदड़: सीएम रेवंत रेड्डी के आरोपों पर बोले अल्लू अर्जुन- मेरे खिलाफ बहुत सारी गलत सूचनाएं फैलाई जा रही हैं
Prayagraj News : महाकुंभ में गत वर्षो के आवंटन के आधार पर समान भूमि हेतु दावा स्वीकार्य नहीं
Mathura News: मर्यादित कपड़े ही पहन कर आए बांके बिहारी मंदिर, श्रद्धालुओं से की गई अपील, लगाए गए बैनर
बदायूं: कुंभ के बाद सूरजकुंड पर डेरा जमाएंगे नागा बाबा
Prayagraj News : अनुकंपा नियुक्ति हेतु आवेदन करने में हुए विलंब पर नियुक्ति प्राधिकारी को निर्णय लेने का अधिकार नहीं
पीलीभीत: गौ तस्कर को भैंस खरीदार बताना पड़ा महंगा...हटाए गए इंस्पेक्टर सेहरामऊ उत्तरी