टैक्सी स्टैंड की भूमि को कराया कब्जामुक्त : आरक्षित भूमि पर करा ली गई थी चहारदीवारी

टैक्सी स्टैंड की भूमि को कराया कब्जामुक्त : आरक्षित भूमि पर करा ली गई थी चहारदीवारी

सतरिख, बाराबंकी: अमृत विचार। नगर पंचायत व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा शुक्रवार को नगर पंचायत की सरकारी जमीन से कब्ज़ा को मुक्त कराया। टीम के द्वारा चेतावनी भी दी गई है कि यदि दोबारा कब्जा करने की कोशिश की गई तो मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

नगर पंचायत सतरिख में टैक्सी स्टैंड के लिए आरक्षित जमीन पर कुछ लोगों के द्वारा कई वर्षो से बाउंड्री वॉल का निर्माण करा लिया गया और गेट लगा कर जमीन पर कब्ज़ा लिया गया था। जिससे टैक्सी स्टैंड बनने में बाधा आ रही थी और टैक्सी स्टैंड का निर्माण नहीं हो पा रहा था। शुक्रवार को नायब तहसीलदार सतरिख प्रियंका शुक्ला, ईओ आलोक वर्मा की संयुक्त टीम के द्वारा मौके पर पहुंचकर बाउंड्री वॉल गिराकर जमीन को कब्जे से मुक्त कराया गया।

अब नगर पंचायत वासियों को टैक्सी स्टैंड का तोफाह मिलेगा। जिससे जाम की भी निज़ात मिलेगी। नायब तहसीलदार सतरिख प्रियंका शुक्ला ने कहा है कि यदि दोबारा कब्जा करने की कोशिश की गई तो मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।  टीम में जलकल पर्यवेक्षक मिथिलेश कुमार,भूपेंद्र सिंह, प्रकांतशील, राजस्व निरीक्षक  सुरेश कुमार, लेखपाल कमल कुमार वर्मा आदि लोग शामिल थे।