बरेली: 16 साल बाद लड़की के पेट से निकली ऐसी चीज, जिसे देखकर डॉक्टरों ने भी सर पकड़ लिया...

लड़की के पेट से निकला दो किलो बालों का गुच्छा, चुपके चुपके खाती थी

बरेली: 16 साल बाद लड़की के पेट से निकली ऐसी चीज, जिसे देखकर डॉक्टरों ने भी सर पकड़ लिया...

बरेली, अमृत विचार। जिला अस्पताल में एक ऐसा मामला आया जिसे देखने के बाद यहां के डॉक्टर भी हैरान हैं। एक युवती के पेट से थोड़े बहुत नहीं बल्कि पूरे दो किलो बालों का गुच्छा ऑपरेशन के बाद निकाला गया है। शुक्रवार को लड़की अस्पताल से डिस्चार्ज हुई तो डॉक्टरों ने इस बात की जानकारी दी। फिलहाल लड़की अब पूरी तरह स्वस्थ बताई जा रही है।

दरअसल करगैना, थाना सुभाषनगर की रहने वाली 21 साल की युवती को पिछले करीब पांच साल से पेट में दर्द की शिकायत थी। कई प्राइवेट डॉक्टरों को दिखाने के बाद भी मर्ज के बारे में पता नहीं चल पाया। हारकर लड़की के परिजन उसको जिला अस्पताल लेकर पहुंचे उसका सीटी स्कैन कराने पर पता चला कि उसके अमाशय में बालों के गुच्छे जैसे कोई चीज मौजूद है। जिसके बाद 22 सितंबर को उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक सप्ताह पहले ऑपरेशन करके दो किलो के आसपास बालों का गुच्छा पेट से बाहर निकाला गया।

16 साल से खा रही थी अपने ही सर के बाल
मनोरोग विशेषज्ञ डॉक्टर आशीष कुमार ने बताया कि ऑपरेशन से पहले लड़की की कॉउंसलिंग की गई। इस बारे में युवती के परिजनों से पूछा गया तो उन्हें भी कोई जानकारी नहीं थी। कि इतनी बड़ी मात्रा में युवती के पेट में बाल कैसे पहुंचे। वहीं। लड़की से बात करने पर पता चला कि वह परिजनों से नजर बचाकर पिछले 16 साल से अपने ही सिर के बाल खा रही थी।  हालांकि भविष्य में युवती ऐसा दोबारा ना करें इसलिए कुछ माह तक युवती की मनकक्ष में काउंसलिंग जारी रहेगी।

ये है बाल खाने की बीमारी का असली नाम
डॉक्टरों के मुताबिक लड़की को बाल खाने की बीमारी थी, उसके पेट में इतने बाल हो गए थी की खाना तक खा नई पा रहा थी। का सीटी अमाशय कराया गया तो पाया गया की उसके पेट में ट्राइकोबेजर है और यह अवस्था ट्राइकोलोटोमैनइया मानसिक बीमारी है।

इन डॉक्टरों ने की सफल जटिल सर्जरी
युवती का सफल ऑपरेशन करने में जिला अस्पताल के वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर एमपी सिंह, डॉक्टर अंजली सोनी, डॉक्टर मुग्धा शर्मा, स्टाफ नर्स भवना के साथ ही मनोरोग विशेषज्ञ डॉक्टर आशीष कुमार और डॉक्टर प्रज्ञा माहेश्वरी का विशेष योगदान रहा।

डॉक्टरों ने 20 साल में ऐसा मामला नहीं देखा
जिला अस्पताल की एडीएस आईसी डॉक्टर अलका शर्मा ने बताया कि इस तरह की जटिल सर्जरी के मामले बहुत कम सामने आते हैं, बीते 20 सालों में इस तरह का कोई मामला सामने नही आया है, हालांकि अस्पताल के कुशल डॉक्टरों की टीम ने पूरी सूझबूझ के साथ सफल ऑपरेशन किया, मरीज भी पूर्ण रूप से स्वस्थ है।

ताजा समाचार

Prayagraj News : अनुकंपा नियुक्ति हेतु आवेदन करने में हुए विलंब पर नियुक्ति प्राधिकारी को निर्णय लेने का अधिकार नहीं
पीलीभीत: गौ तस्कर को भैंस खरीदार बताना पड़ा महंगा...हटाए गए इंस्पेक्टर सेहरामऊ उत्तरी
जीन थेरेपी जीएसटी मुक्त, नमकीन पॉपकॉर्न पर पांच प्रतिशत लेकिन मीठे पर 18 प्रतिशज GST, वित्त मंत्री ने बताया बैठक क्या-क्या फैसले हुए
अयोध्या: राम मंदिर को मिली वैश्विक सुरक्षा मान्यता, जानिए क्या बोले चंपत राय
पीलीभीत: गोदाम से 286 एलपीजी सिलेंडर मिलने से मची खलबली, चल रहा था अवैध रिफिलिंग का खेल 
Lucknow News : जमानत पर आए आरोपी ने दुष्कर्म पीड़िता को स्कूटी से मारी टक्कर, केस वापस न लेने पर दी धमकी, सोशल मीडिया पर किया बदनाम