रामपुर : भूल से गलत नंबर पर 50 हजार रुपये कर दिए ट्रांसफर, पुलिस ने वापस कराए
रामपुर,अमृत विचार। भूल से गलत नंबर पर 50 हजार रुपये की यूपीआई ट्रांजेक्शन के बाद प्राइमरी शिक्षक के होश उड़ गए। लेकिन उसने धैर्य से काम लिया और इसकी शिकायत साइबर पोर्टल पर दर्ज करा दी। नतीजतन, पुलिस भी कार्रवाई में जुट गई और पूरी रकम खाताधारक को वापस करा दी गई।
नगर के मोहल्ला एसडीएम कॉलोनी निवासी हुकुम सिंह प्राइमरी शिक्षक हैं। उनके मुताबिक 10 जुलाई को वह किसी को 50 हजार रुपये यूपीआई के जरिए ट्रांसफर कर रहे थे, लेकिन भूलवश अनजान व्यक्ति के नंबर पर रकम ट्रांसफर हो गई। उन्होंने तुरंत साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई।
कोतवाल पंकज पंत ने बताया कि शिक्षक की शिकायत के बाद आधार पर साइबर क्राइम के नोडल अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्रा के निर्देशन में टीम जुट गई और तकनीकी संसाधनों का उपयोग करते हुए पूरी रकम को पीड़ित शिक्षक को वापस करा दिया है।
ये भी पढ़ें : रामपुर: पति को छोड़ बच्ची लेकर प्रेमी के घर पहुंची महिला, जमकर हुआ हंगामा, जानिए पूरा मामला