बरेली: 5 मौतों की जिम्मेदार सिरौली पुलिस भी...10 दिन पहले नासिर और नाजिम के घर में हुआ था विस्फोट लेकिन दोनों को नहीं किया गिरफ्तार

एसएसपी के आदेश पर केस दर्ज हुआ मगर अवैध स्टॉक भी बरामद नहीं किया

बरेली: 5 मौतों की जिम्मेदार सिरौली पुलिस भी...10 दिन पहले नासिर और नाजिम के घर में हुआ था विस्फोट लेकिन दोनों को नहीं किया गिरफ्तार

बरेली, अमृत विचार: नासिर के पास पटाखों का स्टॉक रखने और बेचने का ही लाइसेंस था, इसके बावजूद वह घर पर पटाखे भी बना रहा था लेकिन सिरौली पुलिस यह मामला जानकारी में आने के बाद भी अनजान बन गई। दरअसल, दस दिन पहले ही सिरौली स्थित नासिर के घर में भी पटाखों में विस्फोट हुआ था जिसके बाद एसएसपी के आदेश पर उनका लाइसेंस तो निरस्त कर दिया गया लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार नहीं किया, न उनके अवैध स्टॉक की बरामदगी की।इसी का फायदा उठाकर नासिर ने भाई के साथ अपनी ससुराल में पटाखे बनाने शुरू कर दिए। वहां बुधवार को और बड़ा हादसा हो गया।

एसएसपी की ओर से जारी प्रेस नोट के मुताबिक सिरौली के मोहल्ला कौआ टोला निवासी 55 वर्षीय नासिर शाह के नाम 15 साल से पटाखों का स्टॉक रखने और बेचने का लाइसेंस था जिसका नवीनीकरण इसी साल 31 मार्च तक का था। नासिर की ओर से दोबारा नवीनीकरण का आवेदन किया गया था जिसकी प्रक्रिया चल रही थी। इसी बीच 21 सितंबर को नासिर और नाजिम के घर की छत पर सुखाए जा रहे पटाखों में विस्फोट हो गया। महिलाओं ने पानी डालकर आग बुझा दी थी, लेकिन लोगों की शिकायत के बाद सीओ और एसडीएम मौके पर गए थे। एसडीएम, सीओ और सीएफओ की ओर से 25 सितंबर को नासिर का लाइसेंस निरस्त करने सिफारिश करते हुए संयुक्त हस्ताक्षर से रिपोर्ट भेजी गई थी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर 27 सितंबर को नासिर के विरुद्ध धारा 326, विस्फोटक एक्ट समेत कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई। सिरौली पुलिस के मुताबिक उसने दो बार नासिर और नाजिम के घर पर दबिश दी लेकिन दोनों घर से फरार मिले। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर 27 सितंबर से ही जनपद में विस्फोटक एक्ट के तहत पिछले 10 सालों में दर्ज केसों के अभियुक्तों और सभी विस्फोटक लाइसेंसधारियों के सत्यापन का अभियान चलाया गया। लाइसेंस धारकों की सूची में नासिर का भी नाम था। सिरौली पुलिस इस बार भी उसके कौआ टोला स्थित घर के सत्यापन के नाम पर खानापूरी कर लौट गई। इस मामले में इंस्पेक्टर सिरौली, कस्बा इंचार्ज, हल्का इंचार्ज के साथ हल्के के सिपाहियों को भी जिम्मेदार माना गया। इसी कारण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर करने के साथ बाकी सभी को निलंबित कर दिया।

दावा: एक दिन पहले ही घरवालों के साथ कल्याणपुर पहुंचा था नाजिम
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कल्याणपुर में विस्फोट के बाद आसपास के लोगों से पूछताछ में पता चला कि नासिर का भाई नाजिम अपने और नासिर के परिवार को ई-रिक्शा में लेकर मंगलवार को ही कल्याणपुर गांव में अपनी ससुराल आया था। पटाखे बनाने का सामान भी वह मंगलवार को ही लेकर लाया था। नासिर के घायल परिजनों ने भी यही बताया है कि वे लोग पटाखा बनाने का सामान साथ लेकर आए थे। कहा जा रहा है कि सिरौली में अपने घर पर दबिश पड़ने के कारण नाजिम ने पटाखे बनाने का काम अपनी ससुराल में शिफ्ट किया था।

ये भी पढ़ें- बरेली: पटाखों के अवैध कारोबार की सूचना देने के लिए प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

ताजा समाचार

Kanpur: ट्रांसगंगा सिटी के विकास का खाका खींचा, यूपीसीडा के सीईओ मयूर माहेश्वरी ने उद्यमियों को निवेश के लिए किया आमंत्रित
छत्तीसगढ़ : नक्सलियों से मुठभेड़...अस्थाई शिविर ध्वस्त, भारी मात्रा में विस्फोट और सामान बरामद 
US Elections 2024 : अभियोजन ने ट्रंप चुनाव मामले में रखे नए सबूत, पूर्व राष्ट्रपति पर अपराध का सहारा लेने का लगाया आरोप
Kanpur IIT के उद्घोष में युवा दिखाएंगे हुनर...देश के टॉप संस्थानों के 2500 युवा हिस्सा लेंगे, इतने दिन तक खेलों में दिखाएंगे दम
बहराइच: कार की टक्कर से बाइक सवार की मौके पर मौत, वाहन चालक फरार
Kanpur: नारकोटिक्स अधिकारी बताकर IIT कर्मी से हड़पे 2 लाख...मुंबई एयरपोर्ट पर ड्रग पार्सल पकड़े जाने की बात कहकर दी घटना अंजाम