स्कूल के Lab Technician पर बच्चियों के साथ अश्लील हरकतें करने का आरोप, जांच के लिए कमेटी गठित
बस्तर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के बस्तर नगर पंचायत के आत्मानंद स्कूल के लैब टेक्नीशियन पर मासूम बच्चियों को डरा धमकाकर उनके साथ अश्लील हरकतें करने का गंभीर आरोप लगा है। परिजनों की शिकायत के बाद जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) ने मामले की जांच के लिए एक कमेटी गठित की है।
दरअसल एक बच्ची ने हिम्मत कर अपने परिजनों को लैब टेक्नीशियन की करतूत बताई, मामले में परिजनों की शिकायत के बाद जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) ने मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की है। घटना के सम्बंध ने बच्ची के बताने के बाद मंगलवार को बच्ची के परिजन स्कूल पहुंचे और प्रिंसिपल को घटना की जानकारी दी।
बच्ची ने बताया कि लैब टेक्नीशियन ने न केवल उसे बल्कि अन्य बच्चों के साथ भी ऐसी हरकतें की हैं। इसके बाद उन बच्चियों ने भी इस बात की पुष्टि की, उन्होंने बताया कि लैब टेक्नीशियन छात्राओं को कमरे में बंद कर उनके साथ अश्लील हरकतें करता है और किसी को बताने पर स्कूल से निकालने की धमकी देता है। डीईओ बलीराम बघेल ने बताया कि मामले की जांच के लिए एक कमेटी बनाई गई है जिसमें बीईओ और स्कूल के प्रिंसिपल शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने का यह गंभीर मामला है और इसमें जो भी दोषी होगा उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। फिलहाल प्रारम्भिक तौर पर लैब टेक्नीशियन को स्कूल से हटा दिया गया है। उन्होंने कहा कि गुरुवार को जांच रिपोर्ट आएगी और उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
वहीं अभिभावकों ने शिक्षा विभाग पर लैब टेक्नीशियन को बचाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जिस आत्मानंद स्कूल के लैब टेक्नीशियन ने बच्चियों के साथ यह घिनौनी हरकत की है, उसी स्कूल के प्राचार्य को जांच कमेटी में शामिल किया गया है। इसके अलावा इस घटना की जानकारी अब तक पुलिस को नहीं दी गई है।
यह भी पढ़ें:-Explosion in a firecracker factory : डीजीपी बोले, पटाखों के अवैध भण्डारण के खिलाफ चलाया जाय अभियान