बाराबंकी : पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सौंपा ज्ञापन, कैंडल सभा कर बुलंद की अपनी मांगें

बाराबंकी : पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सौंपा ज्ञापन, कैंडल सभा कर बुलंद की अपनी मांगें

बाराबंकी, अमृत विचार : संयुक्त संघर्ष संचालन समिति उत्तर प्रदेश (एस 4) के नेतृत्व में बुधवार को गन्ना दफ्तर में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को प्रेषित कर गांधी प्रतिमा के समक्ष कैंडल सभा का आयोजन किया गया। जनपदीय कार्यकारिणी जिलाध्यक्ष हसीब अहमद, जिला संयोजक धर्मेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली, निजीकरण प्रक्रिया का विरोध करने, संविदा एवं आउटसोर्सिंग समाप्त कर कार्मिकों का नियमितीकरण करने, 50 से कम छात्रसंख्या पर विद्यालय बंद करने का निर्णय वापस लेने, शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों को समान कार्य पर समान वेतन देने, सभी कार्मिकों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान करने, परिषदीय शिक्षकों को शत प्रतिशत प्रोन्नत वेतनमान का लाभ देने संबंधित मांगो का ज्ञापन प्रेषित किया गा है।

उसके बाद विकास खण्ड देवा के दिवंगत शिक्षामित्र रणविजय सिंह के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखा। कार्यक्रम में देवानन्द विश्वकर्मा मंडल अध्यक्ष अयोध्या जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ, हसीब अहमद जिलाध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद बाराबंकी, विनोद कुमार वर्मा उत्तर प्रदेशीय शिक्षामित्र संघ बाराबंकी, दिग्विजय पांडेय सहसंयोजक (एस-4) बाराबंकी, रणवीर सिंह अनुदेशक संघ बाराबंकी, ओम प्रकाश अनुदेशक संघ, आशीष सिंह प्रांतीय कार्यालय मंत्री जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ, राजेश वर्मा प्रांतीय सदस्य उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ, मुस्तफा खान और आशुतोष वर्मा समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।