Chitrakoot: महर्षि वाल्मीकि की कांस्य प्रतिमा में आई दरारें...पर्यटन अधिकारी ने कहा- गुणवत्ता में कमी पर मूर्तिकार को काली सूची में डालेंगे

स्थानीय लोगों ने भी मूर्ति की पुट्टी को उखाड़ा- पर्यटन अधिकारी

Chitrakoot: महर्षि वाल्मीकि की कांस्य प्रतिमा में आई दरारें...पर्यटन अधिकारी ने कहा- गुणवत्ता में कमी पर मूर्तिकार को काली सूची में डालेंगे

चित्रकूट, अमृत विचार। लालापुर स्थित महर्षि वाल्मीकि की कांस्य प्रतिमा में आई दरारों के संबंध में क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव ने बताया है कि अगर प्रतिमा की गुणवत्ता में कमी दिखी तो संबंधित कंपनी को काली सूची में डाला जाएगा। उन्होंने जिलाधिकारी को इस संबंध में भेजी रिपोर्ट में यह भी कहा है कि मूर्ति की पुट्टी को स्थानीय नागरिकों द्वारा भी उखाड़ा गया था।  

गौरतलब है कि वाल्मीकि आश्रम लालापुर में महर्षि वाल्मीकि की 12.5 फीट की कांस्य प्रतिमा, जिसकी लागत 19.95 लाख रुपये है, लगाई गई है। पर्यटन अधिकारी ने बताया कि इसकी स्थापना की जिम्मेदारी 2021-22 में विभाग ने कार्यदायी संस्था उप्र राज्य ललित कला अकादमी संस्कृति विभाग लखनऊ को सौंपी थी। 

मूर्ति को मूर्तिकार मे. प्रस्तुति, अजीज मेंसन खातीपुरा जेल रोड इंदौर ने लगाया है। बताया कि पिछले साल अक्टूबर में इसकी स्थापना की गई थी। श्रीवास्तव ने बताया कि मूर्ति में प्रयुक्त पुट्टी में दरार आई थी। स्थानीय नागरिकों द्वारा भी उखाड़ा गया था। इसके बारे में कार्यदायी संस्था को बताया गया। 

बताया कि निदेशक, राज्य ललित कला अकादमी ने संबंधित मूर्तिकार को प्रयुक्त धातु के मिश्रण की जांच के लिए निर्देशित किया है। इसकी मरम्मत भी कराई जा रही है। निदेशक ने यह भी बताया है कि अगर गुणवत्ता में कमी पाई जाएगी तो संबंधित को काली सूची में डाला जाएगा और 25 प्रतिशत बकाये का भुगतान नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Rampur: दो पैन कार्ड मामले में इस दिन होगी सुनवाई...अब्दुल्ला और आजम खां दर्ज कराएंगे बयान

 

ताजा समाचार

PM Modi Kuwait Visit: पीएम मोदी ने कहा- भारतीय जनशक्ति, कौशल से ‘न्यू कुवैत’ के निर्माण में मदद मिलेगी
KGMU: डॉक्टर और इंजीनियर मिलकर स्वास्थ्य क्षेत्र में करेंगे कार्य, IIT Kanpur में संचालित होगा अनोखा मेडिकल स्कूल
PM Modi Kuwait Visit: पीएम मोदी ने की रामायण और महाभारत के अरबी अनुवादक और प्रकाशक की सराहना, कही यह बड़ी बात
Ayodhya News : छेड़खानी से तंग आकर छात्रा ने की थी खुदकुशी, परिजनों ने शिक्षक पर गंभीर आरोप
तेलंगाना विधानसभा में गूंजा संध्या थिएटर केस: सीएम रेवंत रेड्डी ने कहा- अनुमति न मिलने के बाद भी स्क्रीनिंग में शामिल हुए अल्लू अर्जुन
बदायूं: भाजपा विधायक समेत 16 लोगों पर गैंगरेप और धोखाधड़ी का केस दर्ज