बहराइच: पैसेंजर ट्रेन पर चढ़ते समय गिरा यात्री, पैर कटा

गोंडा से सीतापुर जा रही थी ट्रेन

बहराइच: पैसेंजर ट्रेन पर चढ़ते समय गिरा यात्री, पैर कटा

जरवलरोड/बहराइच, अमृत विचार। लखनऊ गोरखपुर रेल प्रखंड पर जरवल रोड में पैसेंजर ट्रेन पर चढ़ते समय यात्री फिसल गया। जिससे उसके पैर के नीचे का हिस्सा कट गया। उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
गोंडा से चलकर सीतापुर तक जाने वाली पैसेंजर ट्रेन संख्या 05091 मंगलवार दोपहर में 1:55 बजे जरवल रोड रेलवे स्टेशन पहुंची।

ट्रेन कुछ देर स्टेशन पर रुकी, उसके बाद ट्रेन हॉर्न बजाकर सीतापुर के लिए रवाना हुई। चलती ट्रेन पर चढ़ते समय एक यात्री पैर फिसलने से गिर गया। उसके पैर के नीचे का हिस्सा कट गया। उसकी पहचान अमित सिंह (29) पुत्र बंसी राम मौजा महादेवा मजरा छोटकूपुरवा थाना तरबगंज जिला गोंडा के रूप में हुई।

एसएम सुबीर कुमार ने बताया कि अमित सिंह गोंडा से ट्रेन पर बैठे थे, टिकट नहीं था ट्रेन का जरवल रोड स्टेशन पर ठहराव हुआ। अमित नीचे उतर गया था उसके बाद ट्रेन चल दिया, युवक ट्रेन पर चढ़ने लगा पैर फिसलने से नीचे गिर गया। बाएं पैर का एडी का हिस्सा कट गया है। स्टेशन अधीक्षक शिवपाल सिंह ने बताया कि कंट्रोल रूम को सूचना दे दी गई है। एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद पहुंचाया गया है। अमित के परिजनों को भी मोबाइल से सूचना दी गई है।

ये भी पढ़ें- बहराइच: आयोग से आए पत्र लंबित मिलने पर बिफरीं डीएम, दिए ये निर्देश

ताजा समाचार

सीतापुर: संदना में मिली कोलकाता की युवती, ग्रामीणों ने आश्रम घेरा
हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, परिस्थितियां बदलने पर शादी के वादे का उल्लंघन दुष्कर्म नहीं
Kanpur: पूर्व सपा विधायक इरफान सोलंकी को मिली बड़ी राहत, इस मामले में जमानत हुई मंजूर...
अमरोहा: खड़े ट्रक में पीछे से घुसी तेज रफ्तार बाइक, हादसे में दो दोस्तों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
Fatehpur में स्वामी प्रसाद मौर्य बोले- 'राज्य में अधिकतर अपराधी सीएम योगी की बिरादरी के हैं, जो कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं', यह भी कहा...
अदालत ने नहीं मानी पुलिस की क्लीन चिट, सपा विधायक पर दर्ज होगा केस