बहराइच: पैसेंजर ट्रेन पर चढ़ते समय गिरा यात्री, पैर कटा

गोंडा से सीतापुर जा रही थी ट्रेन

बहराइच: पैसेंजर ट्रेन पर चढ़ते समय गिरा यात्री, पैर कटा

जरवलरोड/बहराइच, अमृत विचार। लखनऊ गोरखपुर रेल प्रखंड पर जरवल रोड में पैसेंजर ट्रेन पर चढ़ते समय यात्री फिसल गया। जिससे उसके पैर के नीचे का हिस्सा कट गया। उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
गोंडा से चलकर सीतापुर तक जाने वाली पैसेंजर ट्रेन संख्या 05091 मंगलवार दोपहर में 1:55 बजे जरवल रोड रेलवे स्टेशन पहुंची।

ट्रेन कुछ देर स्टेशन पर रुकी, उसके बाद ट्रेन हॉर्न बजाकर सीतापुर के लिए रवाना हुई। चलती ट्रेन पर चढ़ते समय एक यात्री पैर फिसलने से गिर गया। उसके पैर के नीचे का हिस्सा कट गया। उसकी पहचान अमित सिंह (29) पुत्र बंसी राम मौजा महादेवा मजरा छोटकूपुरवा थाना तरबगंज जिला गोंडा के रूप में हुई।

एसएम सुबीर कुमार ने बताया कि अमित सिंह गोंडा से ट्रेन पर बैठे थे, टिकट नहीं था ट्रेन का जरवल रोड स्टेशन पर ठहराव हुआ। अमित नीचे उतर गया था उसके बाद ट्रेन चल दिया, युवक ट्रेन पर चढ़ने लगा पैर फिसलने से नीचे गिर गया। बाएं पैर का एडी का हिस्सा कट गया है। स्टेशन अधीक्षक शिवपाल सिंह ने बताया कि कंट्रोल रूम को सूचना दे दी गई है। एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद पहुंचाया गया है। अमित के परिजनों को भी मोबाइल से सूचना दी गई है।

ये भी पढ़ें- बहराइच: आयोग से आए पत्र लंबित मिलने पर बिफरीं डीएम, दिए ये निर्देश

ताजा समाचार

Kannauj: बैंक मैनेजर ने घर में चोरी की गढ़ी थी झूठी कहानी, बोला- मायके से पत्नी ने घर आने को किया फोन तो हड़बड़ाकर बनाया प्लान
संभल : बावड़ी पर पहुंची प्रदूषण विभाग की टीम
लखीमपुर खीरी : थाने में आरोपी की बिगड़ी हालत, डाक्टरों ने किया मृत घोषित
Kanpur: हाईकोर्ट के स्टेनोग्राफर की परीक्षा में पकड़ा गया सॉल्वर, पांच लाख रुपये में सौदा तय कर परीक्षा देने आया था
मुरादाबाद : निर्यातक से 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
Kanpur में चौथी मंजिल से गिरी किशोरी: हालत गंभीर, 500 रुपये के लिए संचालिका ने की थी मारपीट, पिटाई से बचने के दौरान हुआ हादसा