बहराइच: आयोग से आए पत्र लंबित मिलने पर बिफरीं डीएम, दिए ये निर्देश

जिलाधिकारी ने समय से फाइलों के निस्तारण का दिया निर्देश 

बहराइच: आयोग से आए पत्र लंबित मिलने पर बिफरीं डीएम, दिए ये निर्देश

बहराइच, अमृत विचार। जिलाधिकारी ने मंगलवार को शिकायती प्रकोष्ठ के पटल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई फाइल लंबित मिले। इस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए समय से फाइलों की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए।

कलेक्ट्रेट में शिकायत प्रकोष्ठ का संचालन होता है। यहां पर सूचना आयोग समेत अन्य विभाग के शिकायती पत्र छह माह से लंबित हैं। इसकी जानकारी होने पर मंगलवार को जिलाधिकारी मोनिका रानी ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने परिसर की साफ सफाई फाइलों का रखरखाव आदि के बारे में जानकारी ली। 

कुछ कर्मचारी उपस्थिति पंजिका पर बिना हस्ताक्षर के ड्यूटी करते मिले। वहीं कई माह पुरानी फाइल लंबित मिलने पर नाराजगी जताई। डीएम ने संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए साफ-सफाई के निर्देश दिए। इस दौरान संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान कर्मचारी और अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बहराइच: पुलिस विभाग के अभिनव प्रयोग से मिलने लगी जाम से निजात