Kanpur: 75 लाख की धोखाधड़ी में युवती गिरफ्तार...कई लोगों ने मिलकर किया खेल, पुलिस फरार साथियों की तलाश में कर रही छापेमारी

कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट

Kanpur: 75 लाख की धोखाधड़ी में युवती गिरफ्तार...कई लोगों ने मिलकर किया खेल, पुलिस फरार साथियों की तलाश में कर रही छापेमारी

कानपुर, अमृत विचार। बिरहाना रोड स्थित एक कंपनी के आफिस में कार्यरत युवती ने फर्जी दस्तावेजों से धोखा कर 75 लाख रुपये हड़प लिए। असिस्टेंट मैनेजर ने युवती समेत 5 लोगों के खिलाफ फीलखाना थाने में मुकदमा दर्ज कराया। सोमवार को पुलिस ने युवती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बिरहाना रोड में मेसर्स एआर थर्मोसेट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर लीगल अमित घोषाल ने बताया कि उनके यहां नौघड़ा रेशमगली निवासी शुभांगी मिश्रा काम करती थी। उसने फर्जी बिल बना कर उस पर प्रबंध निदेशक मनोज गुप्ता के हस्ताक्षर बनाए। इसके साथ ही दो बिलों की करीब 23.94 लाख रुपये की धनराशि का भुगतान दूसरे खातों में करवा दिया। 

जानकारी होने पर शुभांगी से पूछताछ करने पर उसने बताया कि गांधी नगर के सिद्धार्थ गुप्ता को 41 लाख, नौघड़ा के अभिषेक अग्रवाल को 15.50 लाख और अभिषेक अग्रवाल की दादी पुष्पा अग्रवाल को 18 लाख रुपये दिए हैं। फीलखाना थाना प्रभारी रविन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी युवती को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। 

ये भी पढ़ें- कानपुर में भारत के मैच जीत दर्ज करते ही दर्शक उत्साहित: लहराए तिरंगे, तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजा Green Park Stadium