कासगंज: अवैध क्लीनिक पर कसी नकेल, एसीएमओ ने किया सीज
मुख्य चिकित्साधिकारी को गुप्त रूप से मिली थी सूचना
कासगंज, अमृत विचार। शहर के कासगंज बिलराम मार्ग पर स्थित एक क्लीनिक को एसीएमओ की टीम ने सीज किया है। संचालक को नोटिस जारी किए गए हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी को अवैध रूप से संचालित क्लीनिक के बारे में गोपनीय सूचना मिली थी।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजीव अग्रवाल को गोपनीय रूप से सूचना मिली थी कि शहर के बिलराम गेट पर बगिया के सामने एक क्लीनिक का संचालन अवैध रूप से किया जा रहा है। जिसका संचालन अर्चना नाम की महिला कर रही है। सूचना के आधार पर सीएमओ ने एसीएमओ एके सिंह को क्लीनिक पर पहुंच कर जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। एसीएमओ स्वास्थ्य विभाग के साथ अर्चना क्लीनिक पर पहुंचे। जांच में अर्चना क्लीनिक अवैध रूप से संचालित पाया गया। एसीएमओ ने क्लीनिक को सीज किया है। संचालक अर्चना को नोटिस जारी किया गया है। सीएमओ ने बताया कि उन्हें गोपनीय सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर एसीएमओ को भेज कर जांच कराई गई। क्लीनिक अवैध रूप से संचालित पाया गया है। मामले में आग्रिम कार्रवाई की जा रही है।