Unnao News: वाहनों से डीजल-पेट्रोल चोरी करने के धंधे का भंडाफोड़, आठ गिरफ्तार

लखनऊ-कानपुर हाईवे पर बंद पड़े पेट्रोल पंप पर होता था गोरखधंधा

Unnao News: वाहनों से डीजल-पेट्रोल चोरी करने के धंधे का भंडाफोड़, आठ गिरफ्तार

उन्नाव, अमृत विचार। कानपुर देहात मुख्यालय स्थित डिपो से डीजल लेकर निकले टैंकर चालक की मिलीभगत से डीजल चोरी करने वालों को पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। मौके से 370 लीटर डीजल व 130 लीटर चोरी का पेट्रोल बरामद कर पुलिस ने टैंकर चालक व बंद पेट्रोलपंप के मालिक समेत आठ  लोगों को कागजी कार्रवाई के बाद कोर्ट में पेश किया है। 

बता दें कि लखनऊ-कानपुर हाईवे से निकलने वाले डीजल-पेट्रोल से भरे टैंकरों से ईंधन चोरी कर बेचने का धंधा काफी समय से फल-फूल रहा था। अचलगंज पुलिस ने इसकी सूचना पर थानाक्षेत्र के हाईवे स्थित गहरा गांव में एक बंद पेट्रोल पंप पर छापा मारा। जहां कानपुर देहात जिला के माती मुख्यालय से 24 हजार लीटर डीजल लोड कर चले टैंकर से डीजल चोरी करते पांच लोग पुलिस के हत्थे चढ़ गए। 

एसओ राजेश्वर प्रसाद त्रिपाठी ने दरोगा तफूज अहमद, विजय प्रताप व फोर्स के साथ गहरा स्थित योगेश सिंह के पेट्रोलपंप से टैंकर चालक मोहन पुत्र रामचन्द्र तिवारी निवासी सोहरयांवा थाना पयागपुर बहराइच, खलासी मैनुद्दीन पुत्र गरीबे निवासी कैसरगंज बहराइच व डीजल खरीदने आए सुशील पुत्र बच्चू शंकर,  अरविंद शुक्ला पुत्र श्याम औतार निवासी गांव गड़ारी अचलगंज, अवधेश लोधी पुत्र रामऔतार, पवन यादव पुत्र बब्बू निवासी बंथर अचलगंज, गंगाप्रसाद पुत्र स्व. बद्रीप्रसाद निवासी पीपरखेड़ा गंगाघाट व पंप मालिक योगेश सिंह पुत्र स्व. शिव प्रताप सिंह निवासी आनंद नगर शुक्लागंज को गिरफ्तार किया। 

छापेमारी के दौरान टैंकर से डीजल पाइप के माध्यम से जरीकेनों में भरा जा रहा था। पुलिस ने टैंकर सीज कर इसकी जानकारी  जिला पूर्ति अधिकारी को दी। सदर क्षेत्र के पूर्ति निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह की टीम ने जांच कर पूरे मामले की रिपोर्ट तैयार की है। एसओ राजेश्वर त्रिपाठी ने बताया कि 370 लीटर डीजल व 170 लीटर पेट्रोल बरामद हुआ है। आठ लोग पकड़े गए हैं। जिनके विरुद्ध कार्रवाई की गई है।

ये भी पढ़ें- कन्नौज में चलती बस में दुष्कर्म का प्रयास: कंडक्टर के छेड़खानी करते ही चिल्लाने लगी युवती, लखनऊ से नोएडा जा रही थी