IND Vs BAN, 2nd Test : कानपुर टेस्ट में चला अश्विन-जडेजा का जादू, बांग्लादेश 146 पर ऑलआउट...क्लीनस्वीप के लिए मिला 95 रन का लक्ष्य
कानपुर। रविंद्र जडेजा ने तीन विकेट लेकर बांग्लादेश के मध्यक्रम को ध्वस्त किया, जिससे भारत ने दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन मंगलवार को लंच तक मेहमान टीम को दूसरी पारी में 146 रन पर समेटकर श्रृंखला में 2-0 से सूपड़ा साफ करने की ओर कदम बढ़ाए। पहली पारी में 52 रन की बढ़त हासिल करने वाले भारत को बांग्लादेश पर जीत दर्ज करने के लिए अब बाकी बचे दो सत्र में 95 रन की दरकार है। अगर मौसम खराब नहीं होता है तो भारत की जीत लगभग तय है और इससे आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) तालिका के शीर्ष पर टीम की स्थिति और मजबूत होगी।
भारत के लिए जडेजा (34 रन पर तीन विकेट), जसप्रीत बुमराह (17 रन पर तीन विकेट) और रविचंद्रन अश्विन (50 रन पर तीन विकेट) ने तीन-तीन विकेट चटकाए जबकि आकाश दीप (20 रन पर एक विकेट) ने एक विकेट हासिल किया, जिससे बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में 47 ओवर में सिमट गई।
There is no stopping @imjadeja today 💪💪
— BCCI (@BCCI) October 1, 2024
Picks up his third and this time it is Shakib Al Hasan, who departs for a duck.
Live - https://t.co/JBVX2gyyPf………… #INDvBAN@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/RHhbIqXZSM
बांग्लादेश ने दिन की शुरुआत दो विकेट पर 26 रन से की। पहली पारी में शतक जड़ने वाले मोमिनुल हक (02) को अश्विन ने लेग स्लिप में लोकेश राहुल के हाथों कैच कराके भारत को दिन की पहली सफलता दिलाई। सलामी बल्लेबाज शादमान इस्लाम (101 गेंद पर 50 रन, 10 चौके) ने कप्तान नजमुल हुसैन शंटो (19) के साथ चौथे विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी करके पारी को संभाला। शंटो के खराब शॉट चयन से यह साझेदारी टूटी जिसके बाद भारत ने नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए।
जडेजा की गेंद पर रिवर्स स्वीप करने की कोशिश में शंटो पूरी तरह से चूक गए और बोल्ड हो गए। तेज गेंदबाज आकाश ने शादमान को स्लिप में यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच कराके बांग्लादेश को बड़ा झटका दिया। बाएं हाथ के स्पिनर जडेजा ने इसके बाद लिटन दास (01) को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराय और फिर शाकिब अल हसन का कैच अपनी ही गेंद पर लपककर बांग्लादेश के मध्यक्रम की कमर तोड़ दी। शाकिब अपने टेस्ट करियर की संभवत: आखिरी पारी में खाता भी नहीं खोल पाए। बुमराह ने इसके बाद मेहदी हसन मिराज (09) और ताइजुल इस्लाम (00) को आउट कर बांग्लादेश की मुश्किलें और बढ़ा दीं। उन्होंने मुशफिकुर रहीम (37) को बोल्ड करके बांग्लादेश की पारी का अंत किया।
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह।
बांग्लादेश : नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद और खालिद अहमद।
ये भी पढ़ें : IND vs BAN : विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पूरे किए 27000 रन, दुनिया के चौथे बल्लेबाज बने