मुरादाबाद : अभद्र टिप्पणी मामले में कोर्ट में पेश हुईं पूर्व सांसद जयाप्रदा, दर्ज कराया बयान
मुरादाबाद। रामपुर की पूर्व सांसद जयाप्रदा अभद्र टिप्पणी के मामले में सोमवार को कोर्ट में हाजिर हुईं और अपने बयान दर्ज कराए। इसके साथ ही उन्होंने वारंट भी रिकॉल कराया। 2019 में लोकसभा चुनाव के बाद सपा नेता आजम खां के सम्मान में कटघर गुलाब बाड़ी स्थित मुस्लिम डिग्री कालेज में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। सम्मान समारोह में रामपुर के पूर्व सांसद आजम खां, मुरादाबाद के पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन समेत पांच सपा नेता भी थे।
आरोप है कि इस दौरान जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पणी की गई थी। इसका ऑडियो वायरल होने से मामले ने तूल पकड़ लिया था। रामपुर के मुस्तफा हुसैन की ओर से आजम खां, डॉ. एसटी हसन, अब्दुल्ला आजम, फिरोज खां, आयोजक मोहम्मद आरिफ, रामपुर नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन अजहर खां के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई कई थी। मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट (एमपी सिंह की अदालत ) में हो रही है।
विशेष लोक अभियोजक मोहनलाल विश्नोई ने बताया कि जयाप्रदा के अदालत में हाजिर न होने से उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। जिसके तहत सोमवार को अभिनेत्री जयाप्रदा अदालत में पेश हुईं और अपना वारंट रिकॉल कराने के लिए अदालत में प्रार्थना पत्र दिया। अदालत में स्वीकार किए जाने के बाद उनके बयान की प्रक्रिया शुरू हुई। उन्होंने अपने बयान बतौर पीड़िता दर्ज कराए हैं।
बताया कि उन पर अभद्र टिप्पणी की जानकारी सोशल मीडिया से मिली तो वह आहत हुईं। इस दौरान जयाप्रदा की ओर से अधिवक्ता अभिषेक भटनागर व वैभव अग्रवाल मौजूद रहे। जबकि मामले में आरोपी सपा नेता आजम खां और अब्दुल्ला आजम की ओर से हाजिरी माफी का प्रार्थना पत्र दिया गया।
ये भी पढ़ें : ठाकुरद्वारा बवाल : पुलिस की कार्रवाई के डर से दहशत में ग्रामीण, डिप्टी सीएम से लगाएंगे न्याय की गुहार