Auraiya News: बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर पानी निकालने के लिए लगे पाइपों के आसपास धंसी मिटटी...कभी भी हो सकता हादसा
औरैया, अमृत विचार। लगातार हो रही बारिश का असर अब बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर भी दिखाई पड़ रहा है। एक्सप्रेस-वे का पानी निकालने के लिए पाइप लगाए गए है, उसके आसपास की जगह पानी अधिक की वजह से जगह छोड़ रही है। जिससे सड़क किनारे की जगह खोखली हो रही है।
बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के किलोमीटर नम्बर 273 एवं 274 के बीच मे सड़क का पानी निकालने के लिए लगाए गए सीमेंट के पाईप के आसपास अधिक पानी गिरने से जगह खोखली हो गई है। यहां तक कि सड़क के नीचे की जगह पूरी तरह से खोखली हो गई है। जिससे हादसा होने की संभावना है। अगर कोई वाहन इसी जगह से सड़क किनारे से निकलता है तो किसी भी वक्त हादसा हो सकता है।
बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के किनारे बनी सर्विस रोड के किनारे एक नाली बनाई गई है। उसी में एक्सप्रेस-वे का पानी सड़क किनारे लगाए गए पाइपों द्वारा निकाला जाता है। यूपीडा के एसओ कल्लू कुमार ने बताया कि जानकारी कर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।