Unnao Accident: अनियंत्रित तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराई, दो की मौत व एक गंभीर, आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुआ हादसा
पुलिस ने जांच कर शवों को पोस्टमार्टम को भेजा
उन्नाव, अमृत विचार। बेहटा मुजावर थानाक्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर गोरिया गांव के पास शनिवार देर रात तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकरा गई। घटना में तीनो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की जानकारी होने पर यूपीडा रेस्क्यू टीम ने घायलों को बांगरमऊ सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। वहीं तीसरे की हालत गंभीर होने के चलते उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना के बाद परिजन रो-रोकर बेहाल है। पुलिस में जांच कर शवों को पोस्टमार्टम को भेजा है।
हरदोई के मल्लावां निवासी अनुज कुमार (18) पुत्र अवधेश अपने मोहल्ला के साथी गोविंद (17) पुत्र मोतीलाल और विकास पुत्र रामचंद्र के साथ बाइक से लखनऊ गए थे। वापस लौटते समय शनिवार देर रात बेहटा मुजावर थानाक्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर गोरिया गांव के निकट तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। घटना में बाइक सवार तीनों साथी गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की जानकारी होने पर यूपीडा रेस्क्यू टीम ने घायलों को इलाज के लिए बांगरमऊ सीएचसी पहुंचाया। जहां डाक्टर ने अनुज व गोविंद को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल विकास को गंभीर हालात में जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी। सूचना पर पहुंचे परिजन रो-रोकर बेहाल है। पुलिस ने जांच पड़ताल कर शवों को पोस्टमार्टम को भेजा है। घटना के पीछे का कारण रेसर बाइक बताई जा रही है।