बहराइच: घटनास्थल से 2 किलोमीटर दूर बरामद हुई एक किशोरी की लाश, एक लापता
25 सितंबर को स्नान करते समय डूब गई थी किशोरियां
बिछिया/बहराइच, अमृत विचार। सुजौली थाना क्षेत्र में स्थित घाघरा बैराज में 25 सितंबर को दो की किशोरियां स्नान करते समय डूब गई थी। रविवार सुबह एक किशोरी का शव घटनास्थल से 2 किलोमीटर दूर बरामद हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सुजौली थाना क्षेत्र के बड़खड़िया गांव निवासी लाली (16) पुत्री विजेंद्र और सीमा (14) 25 सितंबर को घाघरा बैराज में स्नान करते समय डूब गई थीं। काफी तलाश के बाद भी शव बरामद नहीं हुआ था। रविवार सुबह सीमा का शव घटनास्थल से दो किलोमीटर दूर गुप्तापुरवा गांव के पास गन्ने के खेत के निकट से बरामद हुआ।
गोताखोरों ने शव को बाहर निकाला। वहीं अभी तक सीमा का शव बरामद नहीं हो सका है। प्रभारी निरीक्षक हरीश सिंह ने बताया कि लाली के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दूसरी किशोरी की तलाश चल रही है।
यह भी पढ़ें:-MP के मैहर में दर्दनाक हादसा: बस और ट्रक में जोरदार टक्कर, 6 लोगों की मौत, 20 घायल