बाराबंकी:  2 अक्टूबर से 31 मार्च के बीच बनाएं नए वित्तीय वर्ष की कार्ययोजना

सीडीओ की अध्यक्षता में हुई पंचायत विकास व वार्षिक कार्ययोजना की बैठक

बाराबंकी:  2 अक्टूबर से 31 मार्च के बीच बनाएं नए वित्तीय वर्ष की कार्ययोजना

बाराबंकी, अमृत विचार। मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसभागार में पंचायत विकास एवं वार्षिक कार्य योजना 2025-26 तैयार किए जाने को लेकर जिला क्रियान्वयन एवं समन्वय समिति बैठक हुई। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार 2 अक्टूबर से 31 मार्च 2025 के मध्य जन योजना अभियान का आयोजन करते हुए वित्तीय वर्ष 2025 - 26 की नियोजन प्रक्रिया प्रारंभ की जाए और सामाजिक एवं आर्थिक विकास के दृष्टिगत ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायतों द्वारा तैयार वार्षिक कार्य योजना को सक्षम समिति से अनुमोदन के पश्चात ई-ग्राम स्वरोजगार पोर्टल पर अपलोड किया जाए। 

वार्षिक कार्य योजना नौ थीम, गरीबी मुक्त और आजीविका उन्नत गांव, स्वस्थ्य गांव, बाल हितैषी गांव, पर्याप्त जल युक्त गांव, स्वच्छ एवं हरित गांव, आत्मनिर्भर बुनियादी ढाँचे वाला गांव, सामाजिक रूप से न्याय संगत एवं सुरक्षित गांव, सुशासन युक्त गांव और महिला हितैषी गांव पर आधारित होगी, जिसमें विभिन्न विषय से सम्बंधित नोडल विभागों के ग्राम स्तरीय कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में जन सहभागिता लेते हुए कार्ययोजना तैयार की जाए। उन्होंने कहा कि ग्राम स्तर, क्षेत्र एवं जिला पंचायत स्तर पर कार्ययोजनाओं को दिए गए समय सीमा व निर्देशों के अनुसार ही तैयार किया जाए। इस मौके पर प्रशिक्षु आईएएस काव्या सी, डीपीआरओ समेत बीडीओ, एडीओ मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बाराबंकी: पूजा स्थलों पर न बजाएं अश्लील गानें, तय मार्ग से निकालें विसर्जन जुलूस