सीतापुर : रूसहन पुल के करीब फिर शुरू हुआ पानी का रिसाव, इलाके में दहशत

15 दिन पूर्व इसी जगह से हुआ था पानी का रिसाव, 100 गांव आये थे चपेट में

सीतापुर : रूसहन पुल के करीब फिर शुरू हुआ पानी का रिसाव, इलाके में दहशत

सीतापुर, अमृत विचार। बिसवां तहसील क्षेत्र में रुसहन पुल के करीब शारदा सहायक नहर से एक बार फिर रिसाव शुरू हो गया है। खेतों में पानी भरने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। मौके पर एसडीएम  बिसवां मनीष कुमार सहित अन्य  अधिकारियों ने पहुंचकर हालात का जायजा लिया।

ग्रामीणों का कहना है कि पिछले पांच दिन नहर से लगे पुल के करीब से रिसाव हो रहा है। इस बात की शिकायत पुल पर जुड़े कर्मियों और अधिकारियों से की जा चुकी है। लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। बता दें कि 15 दिन पूर्व इसी इलाके से पानी रिसाव के बाद 100 गांव में पानी पहुंच गया। कई सैकड़ा बीघा फसलों के साथ घर भी जलमग्न हो चुके हैं। गंभीर मामले को लेकर एसडीएम ने नहर विभाग के जेई कमलेश कुमार, संजीव कुमार सहित अन्य कर्मियों को बुलाकर तत्काल निर्देश जारी किये हैं।

यह भी पढ़ें: IND vs BAN 2nd Test : बारिश के कारण कानपुर टेस्ट के दूसरे दिन का खेल धुला, नहीं फेंकी जा सकी एक भी गेंद