Kanpur: इलाज में लापरवाही से मौत का मामला: धनवंतरि हॉस्पिटल व डॉक्टरों पर एफआईआर दर्ज

Kanpur: इलाज में लापरवाही से मौत का मामला: धनवंतरि हॉस्पिटल व डॉक्टरों पर एफआईआर दर्ज

कानपुर, अमृत विचार। इलाज में लापरवाही से पत्नी की मौत होने पर रिटायर्ड सैन्यकर्मी ने धनवंतरि हॉस्पिटल व उसके चिकित्सकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पीड़ित का आरोप है कि चिकित्सकों ने गलत दवाओं का प्रयोग कर कुछ ही समय में पत्नी को मरणासन्न अवस्था में पहुंचा दिया। 

जनता नगर बर्रा-3 निवासी अशोक कुमार रक्षा व वित्त मंत्रालय के क्षेत्रीय लेखा कार्यालय कैंट में वरिष्ठ लेखा परीक्षक के पद पर कार्यरत थे। अशोक के मुताबिक वह सीजीएचएस के लाभार्थी हैं। 4 दिसंबर 2023 को उन्होंने पत्नी पूनम बाला को सांस लेने में तकलीफ व पेट दर्द की समस्या पर धनवंतरि सिग्मा हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां अल्ट्रासाउंड के बाद नौबस्ता स्थित धनवंतरि हॉस्पिटल जाने को कहा गया। 

जहां अस्पताल प्रबंधन ने उनसे पैसे एंठे और पत्नी पर गलत दवाओं का प्रयोग किया। जिससे वह मरणासन्न हो गईं। इसके बाद दो लाख की मांग कर जबरन हस्ताक्षर करा कर पत्नी को वेंटिलेटर पर डाल दिया। हालचाल पूछने पर उनसे अभद्रता की, जिस पर उन्होंने 5 दिसंबर की शाम पत्नी को वहां से हटाकर रीजेंसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गई। 

जिलाधिकारी से शिकायत पर तीन डॉक्टरों के पैनल ने जांच की। जिसमें धनवंतरि हॉस्पिटल को दोषी ठहराया गया। पीड़ित ने हनुमंत विहार में थाने में धनवंतरि सिग्मा अस्पताल व धनवंतरि सुपर स्पेशलिस्ट नौबस्ता के डॉक्टरों व प्रबंधन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।

यह भी पढ़ें- Kanpur: आवास विकास की भूमि पर हो गये पक्के निर्माण, कब्जेदार वसूल रहे किराया, ध्वस्तीकरण का आदेश जारी

 

ताजा समाचार

Prayagraj News : अनुकंपा नियुक्ति हेतु आवेदन करने में हुए विलंब पर नियुक्ति प्राधिकारी को निर्णय लेने का अधिकार नहीं
पीलीभीत: गौ तस्कर को भैंस खरीदार बताना पड़ा महंगा...हटाए गए इंस्पेक्टर सेहरामऊ उत्तरी
जीन थेरेपी जीएसटी मुक्त, नमकीन पॉपकॉर्न पर पांच प्रतिशत लेकिन मीठे पर 18 प्रतिशज GST, वित्त मंत्री ने बताया बैठक क्या-क्या फैसले हुए
अयोध्या: राम मंदिर को मिली वैश्विक सुरक्षा मान्यता, जानिए क्या बोले चंपत राय
पीलीभीत: गोदाम से 286 एलपीजी सिलेंडर मिलने से मची खलबली, चल रहा था अवैध रिफिलिंग का खेल 
Lucknow News : जमानत पर आए आरोपी ने दुष्कर्म पीड़िता को स्कूटी से मारी टक्कर, केस वापस न लेने पर दी धमकी, सोशल मीडिया पर किया बदनाम