India-Bangladesh Test Match: कानपुर में टेस्ट मैच पर रूट डायवर्जन, जरा देख कर निकलें, ये है पार्किंग व्यवस्था...पढ़िए
कानपुर, अमृत विचार। शुक्रवार से भारत-बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच सीरीज का दूसरा मैच शुरू होने जा रहा है। जिससे शहर की वीआईपी रोड समेत अन्य रूटों पर पांच दिनों के लिए ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है।
पहला फेज-मुख्य डायवर्जन
- फूलबाग, मेघदूत की तरफ से वीआईपी रोड होते हुए ग्रीनपार्क जाने वाले वाहन डीएवी तिराहा से आगे नहीं जा सकेंगे, ऐसे वाहन डीएवी तिराहा से बाएं मुड़कर मधुवन तिराहा, हडर्ड चौराहा से सिलवर्टन तिराहा होते हुए जाएंगे।
- कंपनीबाग, रानीघाट की तरफ से कोई वाहन मर्चेंट चेंबर तिराहा से आगे नहीं जा सकेगा। ऐसे वाहन मर्चेंट चेंबर तिराहा से दाहिने मुड़कर सिल्वर्टन तिराहा, लाल इमली चौराहा से होकर जाएंगे।
- बड़ा चौराहा, मूलगंज की ओर से हडर्ड चौराहा की ओर जाने वाले वाहन कारसेट, परेड चौराहा से आगे नहीं जा सकेंगे, ऐसे वाहन कारसेट चौराहा से बाएं मुड़ कर लाल इमली चौराहा होकर जाएंगे।
दूसरा फेज-
- मर्चेंट चेंबर पर अधिक दबाव होने पर कोई भी वाहन रेव-थ्री तिराहा से आगे मर्चेंट चेंबर नहीं जाएंगे, ऐसे वाहन रेव-थ्री तिराहा से आगे विजय विला होटल होते हुए जाएंगे।
- डीएवी तिराहा पर जाम की स्थिति पर डायवर्जन सरसैया घाट से किया जाएगा। इस स्थिति में वाहन सरसैया घाट से बाएं बड़ा चौराहा होते हुए जाएंगे।
तीसरा फेज
- रेव थ्री पर जाम की स्थिति पर रानीघाट डायवर्जन किया जाएगा, इस स्थिति में वाहन रानीघाट चौराहा से दाहिने मुड़कर राजीव पेट्रोल पंप होते हुए जाएंगे।
- सरसैया घाट पर ट्रैफिक दबाव होने पर मेघदूत तिराहा से डायवर्जन होगा। इस स्थिति में वाहन बड़ा चौराहा होते हुए जाएंगे।
पार्किंग व्यवस्था
- बाबा घाट रोड के दोनों तरफ मीडिया पार्किंग होगी।
- फूलबाग की ओर से आने वाले वाहनों की पार्किंग गैस गोदाम ग्राउंड डीएवी तिराहा व हडर्ड कॉलेज चौराहा से सिल्वर्टन तिराहा के बीच सड़क के दोनों ओर होंगी।
- मूलगंज,घंटाघर, यतीमखाना की तरफ से आने वाले वाहनों की पार्किंग जीआईसी ग्राउंड पार्किंग, लाल इमली चार बंगलिया मैदान, लाल इमली मेन गेट के दोनों तरफ, म्योरमिल मैदान, मकरॉबर्टगंज फुटबाल मैदान, एफसीआई मैदान, मकरॉबर्टगंज हॉस्पिटल के सामने केवल बाइक व क्रिस्टल पार्किंग में होगी।
- कंपनीबाग, रानीघाट, कर्नलगंज, ग्वालटोली की तरफ से आने वाले वाहन टेफ्को फैक्ट्री एरिया, टेफ्को मंदिर गेट से परमट पार्किंग तक सड़क के दोनों, परमट पार्किंग, टेफ्को गेस्ट हाउस, टेफ्को आवासीय परिसर, टेफ्को जीएम आवासीय परिसर, मिलन गेस्ट हाउस के सामने गोल्डी मसाले वाले मैदान पर पार्किंग होगी।