पीलीभीत: पिज्जा सेंटर में बैठे थे प्रेमी युगल.. भारतीय बजरंग दल ने पकड़ा तो हो गई आफत..लव जिहाद से जोड़ा
पूरनपुर, अमृत विचार: कस्बे के एक पिज्जा सेंटर में बैठे प्रेमी युगल को विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया। दोनों के अलग-अलग समुदाय के होने पर लव जिहाद से जोड़कर देखा जाने लगा। दोनों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।
कोतवाली रोड पर स्थित एक पिज्जा सेंटर पर गुरुवार को गैर समुदाय के युवक के साथ युवती बैठी हुई थी। जानकारी लगने पर भारतीय बजरंग दल के कार्यर्ता पहुंच गए। उन्होंने दोनों को पकड़ लिया। प्रेमी युगल के पकड़े जाने की जानकारी लगते ही काफी भीड़ जमा हो गई। विरोध करने पर युवक की पिटाई लगाई गई। इससे हंगामा होने लगा। संगठन के लोग युवक और युवती को पकड़कर कोतवाली ले गए।
दर्जनों की भीड़ कोतवाली में एकत्र हो गई। पुलिस ने दोनों से पूछताछ की। दोनों एक ही गांव के बताए गए। युवक को हिरासत में लेकर पूलिस पूछताछ कर रही है। कोतवाल राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि लड़का नाबालिग है जबकि युवती बालिग है। उनके परिजनों को सूचना दी गई है। जांच पड़ताल की जा रही है। भारतीय बजरंग दल के पदाधिकारियों का आरोप है कि कस्बे में लव जिहाद साजिश के तहत फैलाया जा रहा है।