कासगंज: आम के बाग में बनाई जा रही थी अवैध शराब, पुलिस ने मारा छापा

एक आरोपी को किया गिरफ्तार, बनी, अध बनी शराब व उपकरण बरामद

कासगंज: आम के बाग में बनाई जा रही थी अवैध शराब, पुलिस ने मारा छापा

कासगंज, अमृत विचार। थाना ढोलना पुलिस ने मिली सूचना के आधार पर गांव इटौआ के आम के बाग में छापा मारकर अवैध शराब बनाते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से बनी, अध बनी शराब, शराब बनाने के उपकरण और सामग्री बरामद की है। मौके पर मिली 100 लहन को नष्ट कराया गया है। आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की गई है।

ढोलना के इंस्पेक्टर अजयवीर सिंह को सूचना मिली कि गांव इटौआ के आम के बाग में अवैध शराब बनाने की भट्टी संचालित है और इस समय भी एक व्यक्ति अवैध शराब बना रहा है। जानकारी मिलते ही इंस्पेक्टर ने पुलिस बल के साथ आम के बाग में छापामारा। जहां शराब बना रहा व्यक्ति पुलिस को देखकर भाग निकला। पुलिस ने भाग रहे व्यक्ति को बल प्रयोग कर पकड़ लिया। मौके से 10 लीटर तैयार शराब, अध बनी शराब, दो किलो ग्राम यूरिया, गैस सिलेंडर, गैस चूल्हा व शराब बनाने की अन्य सामग्री और उपकरण बरामद किए। इंस्पेक्टर ने बताया कि मौके 100 लीटर लहन मिली थी। जिसे नष्ट कराया है। आरोपी केंद्रपाल निवासी इटौआ को थाने लाकर पूछताछ की। पुलिस की पूछताछ में उसने लंबे समय से अवैध शराब बनाने के कारोबार में अपनी संलिप्ता बताई है। आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से अग्रिम कार्रवाई हुई है।