आठवीं के छात्र को ट्रैक्टर ने रौंदा, मौत: दुकान से लौटते समय स्कूल के पास हादसा, शिक्षकों पर बच्चों से सामान मंगाने का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर देहात, सिकंदरा, अमृत विचार। सिहुरा गांव में विद्यालय गया आठवीं का छात्र पास की दुकान से सामान लेकर लौट रहा था। तभी पीछे से तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे रौंद दिया। जिससे छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। एकलौते पुत्र की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।

अमराहट थाना क्षेत्र के सिहुरा निवासी शिवसागर निसाद ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि पांच पुत्रियां में एकलौता पुत्र हर्ष कुमार (13) गांव के ही संविंलियन विद्यालय में आठवीं का छात्र था। वह शुक्रवार की सुबह स्कूल पढ़ने गया था। आरोप है कि शिक्षक द्वारा कोल्डड्रिंक मंगाने पर गांव की ही एक दुकान से लाते समय काली माता मंदिर मोड़ पर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने छात्र को रौंद दिया। जिससे हर्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जानकारी पर मां निर्मला देवी, बहन कुशमा देवी, वीरवती, कमला, हसना आदि बिलखते रहे। मृतक की बड़ी बहन गुनवती का विवाह हो चुका है और कुशमा का विवाह 5 मई को होना है। थाना प्रभारी सुरजीत सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है।

शिक्षकों पर बच्चों से सामान मंगाने का आरोप

मृतक छात्र के पिता समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय के शिक्षकों द्वारा बच्चों से आए दिन दुकान से सामान मंगाया जाता है। इसी के चलते शुक्रवार को ट्रैक्टर की चपेट में आने से हर्ष की मौत हुई है। आरोप के बाद राजपुर खंड शिक्षा अधिकारी संजय गुप्ता ने बताया कि जांच के बाद दोषी पाए जाने पर शिक्षक पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Hamirpur: प्यार, दुष्कर्म, समझौते और दहेज के भंवर में फंसी नाबालिग, समझौते के बाद लड़के के परिजन शादी करने से मुकरे, जानिए पूरा मामला

 

संबंधित समाचार