बरेली: कहीं आप भी तो नहीं कर रहे नकली प्रोडक्ट का इस्तेमाल? पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

बरेली: कहीं आप भी तो नहीं कर रहे नकली प्रोडक्ट का इस्तेमाल? पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

बरेली, अमृत विचार: बाजार से कास्मेटिक समेत अन्य घरेलू सामान खरीदने वाले सावधान हो जाएं, क्योंकि बाजार में भारी मात्रा में एक्सपायर माल बेचा जा रहा है।

एसएसपी के निर्देश पर थाना बारादरी पुलिस और औषधि निरीक्षक ने संयुक्त रूप से प्रेमनगर के गांधीनगर में किराये में मकान में छापामार एक्सपायर माल बेचने वाले सीतापुर के युवक को गिरफ्तार किया है।

उसके कब्जे से भारी मात्रा में कास्मेटिक और एलोपैथिक के एक्सपायर प्रोडक्ट बरामद हुए हैं। पुलिस ने युवक को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।

बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि किसी ने एसएसपी अनुराग आर्य के गोपनीय नंबर पर सूचना देकर बताया कि गांधीनगर में रहने वाला एक व्यक्ति एक्सपायर डेट का कास्मेटिक और एलोपैथिक सामान बेचता है। एसएसपी के निर्देश पर थाना बारादरी पुलिस ने औषधि निरीक्षक राजेश कुमार के साथ गांधीनगर में छापा मारकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 

पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम करन साहनी निवासी आवास विकास कॉलोनी, सीतापुर बताया। पूछताछ में करन ने बताया कि उसकी सीतापुर में आवास विकास कॉलोनी में किराना की दुकान थी।

वहां वह कॉस्मेटिक प्रोडक्ट बेचता था। पारिवारिक बंटवारा होने के बाद दुकान बंद हो गई थी, तब वह एक साल पहले बरेली आकर रहने लगा और यहां एक्सपायर माल बेचने लगा। वह दिल्ली से एक्सपायर कास्मेटिक सामान और एलोपैथिक सामान काफी कम कीमत पर खरीदकर लाता है।

बरेली में दो मकान किराए पर लिए थे
करन ने पूछताछ में बताया कि बरेली में आने पर उसने दो मकान किराए पर लिए। एक मकान में परिजनों के साथ रहता, जबकि दूसरे में गोदाम बनाई है। इसी गोदाम में दिल्ली से एक्सपायरी डेट का सामान लगाकर उस पर नई तिथि के स्टीकर चस्पा करता था।

जिस तरह का स्टीकर सामान पर चस्पा होता है, उसी तरह का स्टीकर बनवा लेता था। यदि किसी बोतल पर या शीशी पर एक्सपायरी डेट लिखी होती है तो वह डाई और थिनर की सहायता से उसे हटा देता है। मार्केट में ब्रांडेड कंपनियों के सामान आसानी से खपत हो जाते थे।

कस्बों और गांवों में अधिक होती है सेल
आरोपी करन ने बताया कि स्टीकर बदलने के बाद वह फरीदपुर, फतेहगंज पूर्वी, फतेहगंज पश्चिमी, आंवला, मीरगंज, शाही, नबावगंज, भमोरा, देवचरा, बल्लिया, समेत कई कस्बों में सामान को बिक्री के लिए भेजता था। वहां उसके एजेंट सामान को आसानी से खपत करा देते हैं।

अब पुलिस पता लगा रही है कि आखिर करन दिल्ली से किस व्यक्ति से एक्सपायरी डेट का सामान लेकर आता था। इसके अलावा बरेली जिले में किन-किन तिथियों में आरोपी ने किस किस दुकानदार को सामान की बिक्री की थी।

ये नकली प्रोडक्ट हुए बरामद
आरोपी के गोदाम से 320 पेटियों और 38 बोरी प्लास्टिक के कट्टों में कई कंपनियों के एक्सपायरी डेट के कास्मेटिक एवं ऐलोपैथिक प्रोडक्ट, भारी मात्रा में प्रिंटेड लेवल प्रोडक्ट स्टीकर मेन्यूफेक्चरर प्राइस और ब्रांड एक्सपायरी डेट डालने की मुहर, थिनर की बोतलें, पांच बंडल पैकिंग पन्नी, हीट सीलिंग मशीन, प्लास्टिक पैकेजिंग मशीन आदि सामान बरामद किया गया है। 

मौके से जॉनशन बेबी लोशन, पाउडर, ऑयल एवं शेम्पू, वाइप्स, एंगेज का परफ्यूम, स्पिंज परफ्यूम, केशकिंग ऑयल एवं शेम्पू, गुड नाइट, मासकिटो मशीन व रिफिल, पार्क एवेन्यू परफ्यूम, बजाज सरसों व आंवला तेल, झंडू बाम, लिवोन सीरम तेल एवं हेयर ड्रायर, डरमीकूल पाउडर, कोलगेट टूथपेस्ट, फेयर एंड हैंडसम क्रीम,

सिंथॉल स्प्रे, नवरत्न कूल पाउडर, वॉव फेसवॉश, एवरयूथ स्क्रव, लिव क्रीम एवरयूथ लोशन, वैसलीन क्रीम, गुलावरी कोल्ड क्रीम, गुडनाइट मासकिटो फास्ट कार्ड, कारा कम्पनी के वाइप्स, निमसन कोल्ड क्रीम, फेयर एंड लवली विंटर क्रीम, निविया बॉडी लोशन, हिमालय लिप बाम, 

निविया मिल्क क्रीम, स्पंज परफ्यूम, हिमालय फेशवॉश, निमसन फ्रूट ग्लो बॉडी लोशन, इमामी कोल्ड क्रीम, सिल्क एंड साइन ऑयल, डाबर आंवला तेल, बोरोलिन क्रीम, कारा ब्यूटी फेस वॉश, निहार ऑयल, इमामी हेयर ऑयल, निविया कोल्ड क्रीम, कोकोनट बॉडीलोशन, डेनेवर परफ्यूम, निविया सन स्क्रीन,

क्लीन एंड क्लीयर फेशवॉश, अनियान हरवल शेम्पू, सेवलॉन लिक्विड, पार्क एवेन्यू सेविंग क्रीम, सेटवेट जेल, प्रेगा न्यूज, मेन काइंड किट, हिट मासकिटो, एयर पॉकेट परफ्यूम, लीजा साबुन, टेटमोसोल साबुन, नियोन हेयर ऑयल, एल्केम परफ्यूम, फ्रूट ग्लो क्रीम, झंडू हनी और कई और ब्रांडेड कंपनियों के प्रोडक्ट बरामद हुए हैं।

बोगस माल बिकवाने में शामिल हैं दिल्ली के दो लोग
पुलिस के अनुसार दिल्ली के दो लोग भी बोगस माल बिकवाने में शामिल हैं। आरोपी ने दोनों के नाम भी पुलिस को बताएं हैं। इन लोगों ने ही उसे बताया कि एक्सपायर माल को नया करके कैसे बेचा जाता है।

इन लोगों से सीखने के बाद उसने लैपटॉप, प्रिंटर आदि सामान लिया। वह प्रोडक्ट का लोगाे लैपटॉप पर बना लेता था। स्टीकर बनाने के लिए उसने एक कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र से ट्रेनिंग भी ली थी- एक के साथ एक मुफ्त

पुलिस ने बताया कि अधिकांश दुकानों पर ऑफर मिलता है कि एक सामान के साथ एक मुफ्त। उसमें सही माल के साथ बोगस मॉल भी थमा दिया जाता होगा। लोग ऑफर समझकर खुश होकर ले लेते हैं। जिले भर में आरोपी छोटी बड़ी कई दुकानों पर मॉल बेचते हैं। दुकानदार आधी कीमत में सामान खरीदकर प्रोडक्ट पर लिखे दाम के आधार पर उसकी बिक्री कर देते हैं। इससे आरोपी करन को और दुकानदार को भी लाभ होता है।

ये भी पढ़ें- ऑनलाइन गेमिंग बना मुसीबत: बरेली के शिक्षक पर 20 लाख का कर्ज, दो दिन से लापता