बोर्ड परीक्षा केन्द्रों के लिए नाइट विजन कैमरे और वायस रिकार्डर अनिवार्य 

अभी तक केवल सीसीटीवी था जरूरी, बोर्ड ने दिया आदेश 

बोर्ड परीक्षा केन्द्रों के लिए नाइट विजन कैमरे और वायस रिकार्डर अनिवार्य 

अयोध्या अमृत विचार : माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से बोर्ड परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके लिए केंद्र निर्धारण में मानकों को प्राथमिकता पर रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसके तहत परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे के साथ ही नाइट विजन कैमरे और वॉयस रिकॉर्डर को अनिवार्य कर दिया गया है। यदि किसी कालेज के पास यह दोनों नहीं है तो उन्हें परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा। इसे लेकर परीक्षा केंद्र के लिए आवेदन करने वाले कालेजों में खलबली मची हुई है। 

शिक्षा सत्र 2024-25 जैसे-जैसे समाप्त हो रहा है। वैसे-वैसे जिले में सुचितापूर्ण ढंग से बोर्ड परीक्षा को संपन्न कराने की तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं। परीक्षा केंद्र निर्धारण के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से विद्यालयों को सभी मानक पूरे करने का निर्देश दिया है। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी की अनिवार्यता पहले से है, लेकिन अब केंद्रों पर सीसीटीवी के साथ ही वॉयस रिकॉर्डर भी अनिवार्य किया गया है। इसी के साथ ही विद्यालय के स्ट्रांग रूम में नाइट विजन कैमरा भी अनिवार्य किया गया है।

विभाग की वेबसाइट पर विद्यालयों की ओर से दर्ज सुविधाओं का 15 अक्तूबर तक तहसील स्तरीय समिति भौतिक सत्यापन करेंगी। इसके बाद भी अन्य समितियों की ओर से जांच कराई जाएगी। सभी मानक पूरे होने पर ही विद्यालय के परीक्षा केंद्र बनाए जाने का रास्ता साफ होगा। खास बात यह है कि डीएम की अध्यक्षता वाली तहसील स्तरीय समितियां इसका सत्यापन करेगी। उसके बाद ही परीक्षा केंद्र का निर्धारण किया जाएगा। गत वर्ष बोर्ड द्वारा सीसीटीवी अनिवार्य किया गया था जिसके तहत सभी कालेजों ने सीसीटीवी लगवाए थे। अब नई व्यवस्था में 461 कालेजों में से मात्र आठ कालेजों में ही नाइट विजन कैमरे है जबकि वायस रिकार्डर किसी में भी नहीं है। जिला विद्यालय निरीक्षक डाॅ पवन तिवारी ने बताया कि  माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा सभी दिशा निर्देश का पालन किया जा रहा है। सभी मानक पूरे होने पर ही किसी कालेज को केन्द्र बनाया जाएगा। शुचिता का पूरा ध्यान रखा जाएगा।    

           
-, 

ताजा समाचार

कानपुर में जलनिगम और केस्को को 3.5 करोड़ का नोटिस, सड़क खोदने और दोबारा न बनाने पर की कार्रवाई
Ranji Trophy 2024 : शीर्ष 60 खिलाड़ियों के बिना होगा आधा सत्र, श्रेयस अय्यर-ईशान किशन पर नजरें 
Kanpur Nagar Nigam में विज्ञापन घोटाला, एजेंसी डकार गई 6.46 करोड़...ताख पर रखे गए नियम, ऐसे पकड़ा गया मामला
Indian Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे ने त्योहारों पर विशेष ट्रेनों का किया संचालन, पढ़िए पूरी खबर
Ratan Tata: Ratan Tata: रतन टाटा को अमित शाह और सीएम सावंत ने दी श्रद्धांजलि, अंतिम दर्शन करने उमड़ा जनसैलाब 
बहराइच: ई-रिक्शा पर बैठाने से किया इंकार तो चाकू से किया हमला, दिनदहाड़े शहर में वारदात को दिया अंजाम