रायबरेली: सीओ ने पीछा किया तो गोवंशो से भरा ट्रक छोड़कर भागे गो तस्कर
रायबरेली, अमृत विचार। सलोन कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत टोल प्लाजा के पास सीओ समेत पुलिस टीम को गोवंशों से भरे ट्रक को पकड़ने में सफलता मिली है। देर रात्रि सीओ ने दौड़ाकर गायों से भरे ट्रक को पकड़ा लिया। इसमें एक दर्जन से अधिक गोवंशों को ले जाया जा रहा था। पुलिस की घेराबंदी देख ट्रक छोड़कर गो तस्कर फरार हो गए। जिसकी तलाश करने में पुलिस जुटी हुई है।
बीते दिनों सलोन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बाराडीह मचल का पुरवा में तस्करों ने आधा दर्जन बकरियों को पार कर दिया था। वहीं तस्कर उसी गांव में बीती मंगलवार की रात में आकर लगभग 16 गोवंशों को ट्रक में भरकर ले जा रहे थे। तभी मुखबिर की सूचना सीओ प्रदीप कुमार समेत पुलिस टीम ने रात्रि 2.30 बजे गोवंशों से भरे ट्रक का पीछा किया।
पुलिस की घेराबंदी देख गो तस्कर कुछ दूरी पर जाकर ट्रक को छोड़कर फरार हो गए। पुलिस जब तक मौके पर पहुंचती अंधेरा का फायदा होकर सभी भागने में कामयाब रहे। काफी देर तक आसपास पुलिस तलाशती रही, लेकिन किसी का कुछ पता नहीं चला। क्षेत्राधिकारी सलोन प्रदीप कुमार ने बताया ट्रक जौनपुर का है। ट्रक से गोवंश बरामद हुए है, ट्रक चालक की तलाश जारी है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- रायबरेली: इंटर कॉलेज में गर्मी से पांच छात्राएं बीमार, तीन जिला अस्पताल रेफर