चित्रकूट पहुंचे राज्यमंत्री संजीव कुमार गोंड...बोले- सरकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार कर दें लाभ, अपराधियों पर कही ये बड़ी बात

राज्यमंत्री ने की अधिकारियों के साथ बैठक

चित्रकूट पहुंचे राज्यमंत्री संजीव कुमार गोंड...बोले- सरकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार कर दें लाभ, अपराधियों पर कही ये बड़ी बात

चित्रकूट, अमृत विचार। प्रदेश सरकार के समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग राज्यमंत्री संजीव कुमार गोंड ने अधिकारियों को सरकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करने और ज्यादा से ज्यादा पात्र लाभार्थियों को इनका लाभ दिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने मंगलवार को निरीक्षण भवन में मंडलीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

बैठक में राज्यमंत्री ने छात्रवृत्ति, विधवा पेंशन, सामूहिक विवाह आदि की समीक्षा की। निर्देश दिए कि जगह-जगह ब्लाॅक स्तरीय शिविर लगाकर योजनाओं का लाभ दें। इनमें जनप्रतिनिधियों को भी बुलाया जाए। लाभार्थियों को समय से पेंशन दी जाए। ज्यादा से ज्यादा फोकस विधवा व वृद्धावस्था पेंशन पर करें। जिस लाभार्थी का केवाईसी नहीं हुआ है कराएं। 

जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया ने मंत्री को बताया कि इसके लिए पोस्ट ऑफिस में खाता खोलने के लिए प्रोत्साहित कर रहे है। इस दौरान डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष पंकज अग्रवाल,  जिला समाज कल्याण अधिकारी हमीरपुर राम शंकर पटेल,  बांदा अभिषेक अवस्थी,  एक्सईएन सिडको राजेश चौधरी आदि अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

आवासीय विद्यालयों की जानकारी ली

मंत्री ने मंडल में चल रहे आवासीय विद्यालयों के बारे में पूछा। कार्यदायी संस्था सिडको द्वारा निर्माणाधीन कस्तूरबा गांधी विद्यालय आदि के बारे में जानकारी ली। निर्देशित किया कि काम शासन की मंशानुरूप गुणवत्तापूर्ण होने चाहिए।

अपराधियों का एनकाउंटर होना तय है- संजीव गोंड

पत्रकारों से बातचीत में राज्यमंत्री ने कहा कि अपराधी अगर है तो निश्चित रूप से उसका एनकाउंटर होना तय है। आतंकी अलग विषय है। जो छोटे मोटे अपराध करते हैं, चोरी, छिनैती, हत्या, बलात्कार हुआ, इस तरह के अपराधियों की कोई जाति नहीं होती। जो इस तरह के काम करेगा, सजा भुगतेगा।

ये भी पढ़ें- कानपुर में चंदारी से प्रेमपुर तक अतिसंवेदनशील...पुलिस ने 16 को हिरासत में लिया, आसपास गांवों के प्रधानों से संपर्क किया

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: हटाई गई बिना अनुमति स्थापित बुद्ध और आंबेडकर की प्रतिमा...एक सप्ताह से प्रशासन लोगों को समझाने में जुटा था
Lucknow News: कैंसर संस्थान में 94 और Lohia Institute में 126 डॉक्टरों की होगी भर्ती, जानिए कितने चिकित्सकों ने किया आवेदन
Kanpur: घाटे में चल रही ई-बसों के मुख्य संचालन अधिकारी बर्खास्त, मंडलायुक्त ने जांच की समीक्षा करने के बाद की कार्रवाई
Kanpur: पेशकार को गिरफ्तार कराने वाले दिव्यांग की मां व भाई को भेजा जेल, दिव्यांग बोला- पुलिस ने रची साजिश
Health: बच्चे को अगर बार-बार हो रही है यह समस्या तो न करें नजर अंदाज, कैंसर के हो सकते हैं लक्षण
संभल: कुत्तों के झुंड ने 6 साल के बच्चे को नोच कर मार डाला, परिजनों में मचा कोहराम