ममता बनर्जी ने कसा तंज, कहा- Indian Railways ने ट्रेन के पटरी से उतरने के मामले में बनाया ‘विश्व रिकॉर्ड’

ममता बनर्जी ने कसा तंज, कहा- Indian Railways ने ट्रेन के पटरी से उतरने के मामले में बनाया ‘विश्व रिकॉर्ड’

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को भारतीय रेलवे पर तंज कसते हुए कहा कि उसने ट्रेन के पटरी से उतरने के मामले में “विश्व रिकॉर्ड” बना दिया है। ममता की यह टिप्पणी पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में एक खाली मालगाड़ी के कुछ डिब्बों के पटरी से उतरने की घटना के कुछ घंटों बाद आई।

उन्होंने बीरभूम में एक समीक्षा बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, “रेलवे में हो क्या रहा है? आज भी ट्रेन के पटरी से उतरने की खबर आई है। रेलवे ने ट्रेन के पटरी से उतरने के मामले में विश्व रिकॉर्ड बना दिया है, लेकिन कोई कुछ नहीं कहता?” ममता ने कहा, “लोगों की सुरक्षा खतरे में है और वे ट्रेन से सफर करने से डर रहे हैं। रेल मंत्री कहां हैं? केवल चुनाव के दौरान वोट मांगने से काम नहीं चलेगा। जब लोग खतरे में हों, तो आपको उनके साथ खड़े होना होगा।”

जलपाईगुड़ी जिले के न्यू मयनागुड़ी रेलवे स्टेशन पर मंगलवार सुबह एक खाली मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब 6.20 बजे हुई इस दुर्घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। दो बार रेल मंत्री का पदभार संभाल चुकीं ममता ने दावा किया कि उन्होंने विभाग को सुचारू रूप से चलाया और पश्चिम बंगाल के लिए कई परियोजनाओं को मंजूरी दी।

उन्होंने कहा, “रेल मंत्री के रूप में मैंने बंगाल के लिए दो लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी दी थी।” रेलवे ने एक हालिया रिपोर्ट में बताया था कि अगस्त के बाद से देश भर में ट्रेन को पटरी से उतारने की 18 कोशिशें हुईं।

यह भी पढ़ें: रामपुर के शाही परिवार की रिश्तेदार हैं US आर्मी की कैप्टन सायमा दुर्रानी, बोलीं-अमेरिका और भारत मित्रता हमारा एकमात्र लक्ष्य

ताजा समाचार

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में पहली बार आगंतुक ले सकेंगे डोम सिटी का आनंद, जानें खासियत
कानपुर देहात में टायर फटने से अनियंत्रित ट्रक ने आटो में मारी टक्कर: छह घायल...हादसे के बाद ट्रक चालक फरार
भारतीय गेंदबाजों का सामना करने के लिए बेताब हैं सैम कोंस्टस, बोले- मैं बस गेंद के हिसाब से खेलूंगा...
अयोध्या: कबाड़ कारोबारियों ने सड़क पर कर रखा है कब्जा, आवागमन में परेशानी
कन्नौज में बच्ची से दुष्कर्म के दोषी को 30 साल की जेल: चार साल पहले मासूम के साथ हुई थी घटना, कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया
Vijay Hazare : 45 गेंद पर नाबाद 115 रन...लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बने अनमोलप्रीत