बरेली: सिगरेट पीने के विवाद में दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, चार घायल
On
बरेली, अमृत विचार। थाना किला क्षेत्र में सोमवार रात सिगरेट पीने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्षों ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया। पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लिया है।
चंदन नगर निवासी रोहित ने बताया कि उसका भाई रजा कॉलोनी में एक जिम में कसरत के लिए जाता है। वह शनिवार को जिम से बाहर आकर सिगरेट पीने लगा तभी बिलाल, मुस्तकीम आदि ने मारपीट की थी। उस दौरान आसपास के लोगों ने समझौता करा दिया। सोमवार को रात 9 बजे वह लोग जिम से बाहर निकले कि तभी बिलाल, मुस्तकीम ने मारपीट की, जिसमें उनके, आनंद और सागर को चोटें आईं। वहीं बिलाल और मुस्तकीम का कहना है कि जिम से बाहर आते वक्त रोहित, मोहित और सागर और उनके अन्य साथियों ने हमला किया था।