बरेली:पहले किया रेप फिर शादी की बात से मुकरा प्रेमी, विरोध पर पीटा
पीड़िता की शिकायत पर आरोपी समेत चार के खिलाफ रिपोर्ट
बरेली,अमृत विचार।शादी का झांसा देकर प्रेमी ने युवती से कई बार दुष्कर्म किया और बाद में दूसरी युवती से रिश्ता तय कर लिया। जब युवती ने इसका विरोध किया तो युवक ने अपने भाई और पिता के साथ मिलकर मारपीट की। युवती की शिकायत पर थाना सुभाषनगर पुलिस ने तीन नामजद समेत चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
युवती के मुताबिक उसकी मढ़ीनाथ निवासी आकाश से कई साल से जान पहचान है। आकाश ने कहा कि वह उसके साथ शादी करेगा। इसके बाद कई बार आकाश ने उसके साथ संबंध बनाए। कुछ दिन पहले आकाश का रिश्ता दूसरी जगह तय हो गया, तब वह आकाश के घर पहुंची और उनके पिता राकेश से बात की। राकेश ने कहा कि एक वर्ष रुक जाओ तो दोनों की शादी कर देंगे। 2 सितंबर को आकाश ने फोन करके उसे अपने घर बुलाया। जब वह आकाश के घर पहुंची तो वह गालीगलौज करने लगा और कहा कि शादी नहीं करूंगा। इसके बाद आकाश, उसके पिता राकेश और भाई सुमित ने मारपीट की। मारपीट में उनका मोबाइल गिर गया।