Auraiya News: बाबरपुर बाजार में गरजा बुलडोजर...व्यापारियों के निवेदन करने पर अधिकारियों ने दी मोहलत, पढ़ें- पूरी खबर

Auraiya News: बाबरपुर बाजार में गरजा बुलडोजर...व्यापारियों के निवेदन करने पर अधिकारियों ने दी मोहलत, पढ़ें- पूरी खबर

औरैया, अमृत विचार। सोमवार को एक बार फिर बाबरपुर फफूंद मार्ग पर सीमांकन के बाद बुल्डोजर अतिक्रमण हटाने को लेकर पहुंचा। बाबरपुर फफूॅद मार्ग पर राजस्व टीम के साथ नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा बीते दिन नाप तौलकर लाल निशान लगाये जाने के बाद सोमवार को फफूंद मार्ग पर कुछ देर अभियान चलने के बाद अतिक्रमण अभियान बंद हो गया। साथ ही दुकानदारों के निवेदन पर अपना अपना सामान खुद हटाये जाने की मौहलत देते हुए चार थानों की पुलिस सहित बुलडोजर के साथ अधिकारी वापस लौट आए। 

सोमवार को पूर्व नियोजित अभियान के तहत बाबरपुर फफूंद मार्ग पर व्यापारियों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाये जाने के लिए उपजिलाधिकारी अमित तिवारी आसपास के चार थानों की भारी पुलिस व पीएसी बल के साथ कोतवाली प्रभारी राजकुमार व नगर पंचायत कर्मचारियों तथा बुलडोजर के साथ दिन के तीन बजे नगर पंचायत क्षेत्र के बाबरपुर फफूंद मार्ग पर अतिक्रमण हटाने पहुंचे। 

Auraiya News 11

जैसे ही बुलडोजर ने अपना कार्य शुरू किया और कुछ टीन सेड आदि हटा पाए करीब 24 मिनट अभियान चलने के बाद दुकानदारों ने अधिकारियों से अपना अपना अतिक्रमण खुद हटाए जाने की मोहलत दिए जाने के लिए अनुरोध किया। 

जिसके चलते अधिकारियों ने उनकी बात को मानते हुये कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजकुमार द्वारा एलाउंस कर  एक घंटे का समय देते हुये व्यापारियों को अपना-अपना सामान व टीन सेड हटाये जाने के लिए कहा। जिसके बाद व्यापारी अपना अपना सामान हटाने में जुट गए। लेकिन दुकानदारों द्वारा अपना अपना सामान हटाए जाने को देखते हुए उन्होंने लगाए गए निशान तक जगह खाली करने के सख्त आदेश देते हुए उपजिलाधिकारी सहित अभियान मे लगे समस्त अधिकारी एवं पुलिस बल बिना अतिक्रमण हटाये ही वापस लौट गया।  

उपजिलाधिकारी अमित कुमार तिवारी ने बताया कि अतिक्रमण अभियान चलाया गया था। लेकिन दुकानदारों द्वारा अपना अपना सामान खुद हटा लेने का वादा किया गया है। जिसके चलते अभियान को आज स्थगित कर दिया गया। दुकानदारों द्वारा टीन सेड एवं सामान हटाने का कार्य किया जा रहा है। जिसको देखा जायेगा अगर फिर भी अतिक्रमण रहता है तो पुनः अभियान चलाया जायेगा।

ये भी पढ़ें- कानपुर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे, इरफान सोलंकी के परिजनों से की मुलाकात, बोले- BJP राज में अधिकांश एनकाउंटर फर्जी