अलीगढ़ हेल्थ केयर क्लीनिक सील, दवा जब्त : आयुर्वेद की डिग्री पर अंग्रेजी दवा से किया जा रहा था इलाज

अलीगढ़ हेल्थ केयर क्लीनिक सील, दवा जब्त : आयुर्वेद की डिग्री पर अंग्रेजी दवा से किया जा रहा था इलाज

अमरोहा, अमृत विचार : तहसीलदार और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी ने अलीगढ़ हेल्थ केयर क्लीनिक को सील कर दिया है। क्लिनिक में बरामद हुईं दवाइयां भी जब्त कर ली है।

 जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स के निर्देश पर हसनपुर तहसीलदार मूसा राम सिंह और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. धुर्वेद्र सिंह ने नगर के मोहल्ला खंगर वाला में स्थित अलीगढ़ हेल्थ केयर क्लीनिक पर छापा मारा। इस दौरान क्लीनिक को सील कर अंग्रेजी दवाई को जब्त कर लिया। तहसीलदार मूसाराम सिंह ने बताया कि अधिकारियों को मिली शिकायत पर यह छापेमारी की गई है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी ने बताया कि अलीगढ़ हेल्थ केयर क्लीनिक के चिकित्सक के पास आयुर्वेदिक दवा चलाने से संबंधित डिग्री थी। लेकिन वह अंग्रेजी दवा से मरीजों का इलाज कर रहे थे। इस पर अंग्रेजी दवाइयों को जब्त कर क्लीनिक को सील कर दिया गया है। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से रहरा, सैदनगली, हसनपुर पुलिस मौजूद रही। क्लीनिक पर हुई इस कार्रवाई से नगर में क्लीनिक, पैथोलॉजी और अस्पताल संचालकों में हड़कंप मचा रहा।