बरेली:द्रौपदी कॉलेज से लापता हुईं छात्राओं को लाया गया वापस, बिना बताए सैर पर निकलीं थीं

मंगलवार को कोर्ट में कराए जाएंगे बयान

बरेली:द्रौपदी कॉलेज से लापता हुईं छात्राओं को लाया गया वापस, बिना बताए सैर पर निकलीं थीं

बरेली,अमृत विचार । द्रौपदी कन्या इंटर कॉलेज से लापता हुईं तीनों छात्राओं को थाना किला पुलिस ने ऋषिकेश से बरामद कर लिया और उन्हें बरेली लेकर आई। सोमवार को तीनों का मेडिकल कराया गया। पुलिस छात्राओं के मंगलवार को कोर्ट में बया कराएगी। इसके बाद ही उन्हें परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।

शुक्रवार को द्रौपदी कन्या इंटर कॉलेज की कक्षा नौ की तीन छात्राएं कॉलेज से छुट्टी होने के बाद लापता हो गईं थी। जब 3 बजे तक तीनों घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने तलाश शुरू की और शाम को थाना किला में सूचना दी। पुलिस को छात्राओं की शनिवार की लोकेशन लखनऊ में मिली थी। तब एक टीम लखनऊ के लिए गई, लेकिन तब तक छात्राएं दिल्ली के लिए रवाना हो गईं। दिल्ली से तीनों ऋषिकेश पहुंची। वहां से अपने परिचित को सकुशल ऋषिकेश में लक्ष्मणझूला के पास होने की सूचना दी। इसके ऋषिकेश पुलिस की मदद से तीनों को वहीं रोक लिया। रविवार रात को किला पुलिस की टीम ऋषिकेश पहुंची और सोमवार को बरेली ले आई। इंस्पेक्टर किला हरेंद्र सिंह ने बताया कि तीनों छात्राएं मिल गईं है। मेडिकल परीक्षण कराया गया है। छात्राओं ने पुलिस को बताया कि वे अपनी मर्जी से घूमने के लिए गईं थीं। उनके साथ उन तीनों के अलावा कोई नहीं था।

ताजा समाचार

भारतीय गेंदबाजों का सामना करने के लिए बेताब हैं सैम कोंस्टस, बोले- मैं बस गेंद के हिसाब से खेलूंगा...
अयोध्या: कबाड़ कारोबारियों ने सड़क पर कर रखा है कब्जा, आवागमन में परेशानी
कन्नौज में बच्ची से दुष्कर्म के दोषी को 30 साल की जेल: चार साल पहले मासूम के साथ हुई थी घटना, कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया
Vijay Hazare : 45 गेंद पर नाबाद 115 रन...लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बने अनमोलप्रीत
कासगंज: रात को पिता और भाई से हुआ झगड़ा, सुबह चारपाई पर मिला युवक का शव
लखीमपुर खीरी: अक्रोशित सपाइयों ने फूंका अमित शाह का पुतला, महिला सभा की अध्यक्ष झुलसीं