Unnao: कानपुर के युवक ने स्कूटी खड़ी कर पुल से गंगा में लगाई छलांग...गोताखोर कर रहे तलाश
उन्नाव, अमृत विचार। कानपुर कैंट निवासी एक युवक सोमवार दोपहर नवीन गंगा पुल पर स्कूटी से पहुंचा। जहां उसने स्कूटी खड़ी की और पुल की रेंलिंग पर चढ़कर गंगा में छलांग लगा दी। यह देख वहां से गुजर रहे राहगीरों की भीड़ लग गई। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की।
कानपुर कैंट के फेथफुलगंज निवासी अंकुर यादव (35) सोमवार दोपहर स्कूटी से नवीन गंगा पुल पर पहुंचा। जहां उसने फुटपॉथ के किनारे स्कूटी खड़ी की। जिसके बाद वह गंगा में छलांग लगा दी। यह देख पुल से गुजर रहे लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। पुल से कूदने की जानकारी गंगाघाट कोतवाली पुलिस को दी गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। जिसके बाद युवक के परिजनों को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों से पुलिस ने पूछताछ की, लेकिन परिजन कुछ नहीं बता सके। जिसके बाद पुलिस ने गोताखोरों को बुलवाकर उसकी खोजबीन कराई लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चल सका। गोताखारों ने बताया कि गंगा का बहाव तेज होने के कारण उसका कहीं कोई पता नहीं चल सका।
ये भी पढ़ें- सुल्तानपुर डकैती के बदमाश की Unnao में मुठभेड़...एसटीएफ की गोली लगने से एक ढेर, दूसरा साथी मौके से फरार