शाहजहांपुर: मॉर्निंग वॉक पर निकले कारोबारी को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत

काफी देर तक घायल अवस्था में पड़ा रहा कारोबारी, लोगों ने देखा तो दी पुलिस को सूचना

शाहजहांपुर: मॉर्निंग वॉक पर निकले कारोबारी को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत

पुवायां, अमृत विचार। पुवायां में सोमवार को मॉर्निंग वॉक पर निकले कारोबारी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। घायल को सीएचसी ले जाया गया। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।  

पुवायां के मोहल्ला शास्त्रीनगर निवासी 50 वर्षीय राजीव मिश्रा पुवायां में राजा मार्केट में अपनी निजी दुकानों में फोटो फ्रेम करने का काम करते थे। वह रोजाना मॉर्निंग वॉक के लिए निकला करते थे। सोमवार सुबह साढ़े चार बजे वह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। शाहजहांपुर रोड पर बड़ा गांव में तुलाराम बाबा के स्थान के सामने अज्ञात वाहन ने उनको टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गए। वह काफी देर तक मौके पर पड़े रहे, इसी दौरान मॉर्निंग वॉक को निकले एक व्यक्ति ने उन्हें घायल अवस्था में देखा तब परिजनों और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे और घायल को सीएचसी पर भेजा। जहां डाक्टर ने राजीव मिश्रा को मृत घोषित कर दिया। इधर सूचना मिलने पर उसके परिवार वाले सीएचसी पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक राजीव मिश्रा के बेटे वैभव मिश्रा ने बताया कि उसके पिता सुबह के समय रोजाना टहलने के लिए जाया करते थे। सोमवार सुबह टहलने निकलने तो किसी वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। उसकी पत्नी का नाम सरिता मिश्रा व दो बेटे वैभव मिश्रा व लक्ष मिश्रा हैं। मौत की खबर से परिवार में रोना पीटना मच गया। प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

ताजा समाचार

संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश
पीजीआई में भर्ती प्रक्रिया सवालों के घेरे में, संस्थान में शुरू हुआ विरोध
Chitrakoot में अजय राय बोले- 'धर्मयुद्ध के लिए तैयार रहें सेवादल कार्यकर्ता...BJP सरकार ने धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांटा'
अमेरिकी नौसेना के युद्धपोत ने 'गलती से' अपने ही लड़ाकू विमान को मार गिराया, दो पायलट थे सवार  
Chitrakoot: पिता व पुत्र को मिली उम्रकैद की सजा; ताऊ और भतीजे की हत्या की थी, इस बात को लेकर हुआ था विवाद...
Bareilly: नगर निगम में गजब का कारनामा! 9 साल पहले बना मकान और भेज दिया 44 साल का हाउस टैक्स