Border–Gavaskar Trophy : स्टीव स्मिथ ने कहा- सभी प्रारूपों में सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज हैं जसप्रीत बुमराह

Border–Gavaskar Trophy : स्टीव स्मिथ ने कहा- सभी प्रारूपों में सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज हैं जसप्रीत बुमराह

नई दिल्ली। अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले जसप्रीत बुमराह की सराहना की और उन्हें सभी प्रारूपों में सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज बताया। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होगी। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पिछली दो श्रृंखला जीती हैं। अगर भारत को लगातार तीसरी टेस्ट श्रृंखला जीतनी है तो ऑस्ट्रेलिया में बुमराह के असाधारण कौशल पर काफी कुछ निर्भर करेगा। 

स्मिथ ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, वह एक बेहतरीन गेंदबाज हैं, चाहे मैं नई गेंद से, थोड़ी पुरानी गेंद से या पुरानी गेंद से उनका सामना करूं। उनके पास सभी तरह का शानदार कौशल है। वह एक बेहतरीन गेंदबाज हैं, तीनों प्रारूपों में सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज हैं। पैंतीस वर्षीय स्मिथ पिछली कुछ श्रृंखला से ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी का आगाज कर रहे हैं और उनके भारत के खिलाफ भी ऐसा ही करने की उम्मीद है। 

ऑस्ट्रेलिया के लिए 109 टेस्ट खेल चुके स्मिथ के इस बहुप्रतीक्षित श्रृंखला के दौरान 10 हजार टेस्ट रन का आंकड़ा पार करने की उम्मीद है। उन्होंने अब तक 9685 रन बनाए हैं। दूसरी ओर बुमराह ने जनवरी 2018 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने के बाद से शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 37 मैचों में 20.51 की औसत से 164 विकेट लिए हैं। 

ये भी पढ़ें : SL vs NZ : श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को पहले टेस्ट में हराया, Prabath Jayasuriya ने झटके पांच विकेट 

ताजा समाचार

Israel Hezbollah Conflict : इजराइली सेना ने लेबनान में 300 ठिकानों पर किया हमला, 100 लोग मारे गए 
जमा पूंजी वापस मिलने को आंदोलित ठग पीड़ित : कहा,180 कार्य दिवसों में मिले दो से तीन गुना धनराशि
अपात्रों को शौचालय, जांच में पर्दा डाल रहे अफसर : शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई
15 से 16 घंटे तक हो रही विद्युत कटौती, मचा हाहाकार : एसडीओ बोले लाेड बढ़ने से आई समस्या
शाहजहांपुर: कांट में अवैध अतिक्रमण पर चली जेसीबी तो व्यापारियों में मची खलबली
पीएम ने पसमांदा की आवाज को बनाया राष्ट्रीय विमर्श का मुद्​दा: ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसीम राईन ने कही यह बात