बदलाव के दौर से गुजर रही है भारतीय टीम, मेरा काम दूसरों की मदद करना : जसप्रीत बुमराह

बदलाव के दौर से गुजर रही है भारतीय टीम, मेरा काम दूसरों की मदद करना : जसप्रीत बुमराह

ब्रिसबेन। जसप्रीत बुमराह ने आस्ट्रेलिया में खराब दौर से जूझ रही भारतीय टीम का बचाव करते हुए अपने पर अतिरिक्त दबाव की बात को खारिज किया और कहा कि टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है और अनुभवी होने के नाते अतिरिक्त जिम्मेदारी उठाना उनका काम है। गाबा पर तीसरे टेस्ट में टॉस जीतकर गेंदबाजी का गलत फैसला लेने के बाद भारत ने बुमराह के छह विकेट के बावजूद मेजबान को पहली पारी में 445 रन बनाने दिए। जवाब में वर्षाबाधित तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने चार विकेट 51 रन पर गंवा दिए थे। 

बल्लेबाजों की तकनीक और बुमराह के अलावा गेंदबाजों के स्तर पर इसके बाद सवाल उठने लगे हैं । बुमराह ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद भारतीय बल्लेबाजी के बारे में पूछने पर मीडिया से कहा, एक टीम के रूप में हम एक दूसरे पर सवाल नहीं उठाते । हम उस मानसिकता में नहीं पड़ना चाहते जहां एक दूसरे पर ऊंगली उठाई जाये।

उन्होंने कहा, हम एक टीम के रूप में बदलाव के दौर से गुजर रहे हैं । नये खिलाड़ी आ रहे हैं और क्रिकेट खेलने के लिये यह सबसे आसान जगह नहीं है। विकेट अलग तरह की है और माहौल अलग है। अब तक इस श्रृंखला में 18 विकेट ले चुके बुमराह ने कहा, गेंदबाजी ईकाई के तौर पर हम बदलाव के दौर में है लिहाजा दूसरों की मदद करना मेरा काम है। मैंने दूसरों से अधिक क्रिकेट खेली है तो मैं उनकी मदद की कोशिश कर रहा हूं।

ये भी पढ़ें : विश्व चैंपियन डी गुकेश का चेन्नई पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत, बोले-यह शानदार है, आपके समर्थन ने मुझे बहुत ऊर्जा दी

ताजा समाचार

कन्नौज में अगरबत्ती बुरादा फैक्ट्री में लगी आग: लाखों की मशीनें, माल जला, दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत कर पाया काबू
इटावा के सैफई में जल्द बजेगी शहनाई: अखिलेश के चचेरे भाई आर्यन बंधेगे परिणय सूत्र बंधन में, इस दिन होना है विवाह
इटावा में फंदे पर लटका मिला पूर्व सभासद का शव: पत्नी, बेटे की मौत के बाद चल रहे थे परेशान
योगी ने कहा "विपक्ष के लोग गन प्वाइंट पर संवैधानिक संस्थाओं से अपनी बात मनवाना चाहते हैं" विधानसभा में गरजे सीएम
कानपुर देहात में ईंट पथाई को खोदे गड्ढे में डूबने से सगे भाई-बहन की मौत: पोस्टमार्टम न कराने की जिद पर अड़े रहे परिजन...
मुरादाबाद : गर्भवती के साथ दुष्कर्म का आरोप, मारपीट कर घर से निकाला...12 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज