लखीमपुर खीरी: सात इंस्पेक्टर समेत 17 उपनिरीक्षकों के हुए तबादले, चंद्रशेखर सिंह होंगे गोला कोतवाल

अजीत सिंह तिकुनियां, चंद्रशेखर सिंह होंगे गोला कोतवाल, हैदराबाद एसओ रिवर्ट महेवागंज चौकी इंचार्ज बने 

लखीमपुर खीरी: सात इंस्पेक्टर समेत 17 उपनिरीक्षकों के हुए तबादले, चंद्रशेखर सिंह होंगे गोला कोतवाल
demoa image

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। अपराधों को रोक पाने में फेल साबित हुए गोला कोतवाल रमेश कुमार पांडेय समेत सात इंस्पेक्टरों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया गया है। थाना सिंगाही के प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार सिंह को कोतवाली तिकुनियां और सर्विलांस सेल प्रभारी चंद्रशेखर सिंह को गोला का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।

विवादों में घिरे गैदराबाद एसओ को रिवर्ट कर एसपी ने महेवागंज का चौकी प्रभारी बनाया है। एसपी गणेश प्रसाद साहा ने रविवार की देर रात तबादले किए। यूपी 112 के निरीक्षक महेश चंद को कोतवाली निघासन का प्रभारी बनाया है। पूर्व में दूसरे जनपद को स्थानांतरित हो चुके निघासन के प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह, मैगलगंज प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह, थानाध्यक्ष पसगवां दीपक राठौर और चौकी इंचार्ज महेवागंज राहुल सिंह को पुलिस लाइन भेजा है।

तिकुनियां प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार इसी पद पर कोतवाली चंदनचौकी भेजे गए हैं। थाना सिंगाही के प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह भदौरिया अब कोतवाली तिकुनियां के प्रभारी निरीक्षक होंगे। पुलिस लाइन से निरीक्षक हेमंत राय को थाना खीरी और शिवा जी दुबे को थाना हैदराबाद का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। गोला कोतवाल रमेश चंद्र पांडेय अब मैगलगंज के प्रभारी निरीक्षक होंगे। प्रभारी सर्विलांस सेल चंद्रशेखर सिंह को प्रभारी निरीक्षक के पद पर गोला गोकर्णनाथ भेजा गया है।

ढखेरवा चौकी प्रभारी रविंद्र सोनकर थाना पसगवां के एसओ बनाए गए हैं। थानाध्यक्ष खीरी अजीत सिंह को इसी पद पर थाना सिंगाही भेजा गया है। चंदनचौकी प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ सिंह अब यूपी 112 के प्रभारी होंगे। हैदराबाद थानाध्यक्ष दीपक तिवारी को रिवर्ट कर चौकी प्रभारी महेवागंज के पद पर भेजा है। चौकी पड़रिया प्रभारी संदीप यादव ढखेरवा पुलिस चौकी इंचार्ज होंगे। पुलिस लाइन से उमराव सिंह को पड़रिया चौकी का प्रभारी बनाया है।

यह भी पढ़ें:-Sultanpur डकैती कांड के और आरोपी अनुज प्रताप सिंह का STF ने किया एनकाउंटर, एक फरार

 

 

ताजा समाचार

Mathura News: मर्यादित कपड़े ही पहन कर आए बांके बिहारी मंदिर, श्रद्धालुओं से की गई अपील, लगाए गए बैनर
बदायूं: कुंभ के बाद सूरजकुंड पर डेरा जमाएंगे नागा बाबा
Prayagraj News : अनुकंपा नियुक्ति हेतु आवेदन करने में हुए विलंब पर नियुक्ति प्राधिकारी को निर्णय लेने का अधिकार नहीं
पीलीभीत: गौ तस्कर को भैंस खरीदार बताना पड़ा महंगा...हटाए गए इंस्पेक्टर सेहरामऊ उत्तरी
जीन थेरेपी जीएसटी मुक्त, नमकीन पॉपकॉर्न पर पांच प्रतिशत लेकिन मीठे पर 18 प्रतिशज GST, वित्त मंत्री ने बताया बैठक क्या-क्या फैसले हुए
अयोध्या: राम मंदिर को मिली वैश्विक सुरक्षा मान्यता, जानिए क्या बोले चंपत राय