रामपुर:कैंटर चालक को आई नींद की झपकी तो ट्रक में पीछे से घुसा, मौत

कैंटर चालक ने अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम

रामपुर:कैंटर चालक को आई नींद की झपकी तो ट्रक में पीछे से घुसा, मौत

बिलासपुर,अमृत विचार। नैनीताल हाईवे पर कैंटर चालक को नींद की झपकी आने के दौरान ट्रक में पीछे से घुस गया।जिसके चलते कैंटर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाते समय उसकी रास्ते में मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
 
रविवार की सवेरे करीब सात बजे गांव टेमरा के पास हाईवे पर ट्रक में पीछे से कैंटर घुस गया। दुर्घटना की सूचना पर रुद्र बिलास चौकी प्रभारी अमित कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। बाद में उन्होंने लोगों की मदद से कैंटर में फंसे चालक को किसी तरह से बाहर निकालकर उपचार के लिए सीएचसी भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने चालक को मृत घोषित कर दिया। चौकी प्रभारी ने बताया कि मृतक चालक अंकित यादव पुत्र दिनेश यादव निवासी गांव नगला रते थाना ऊंचा जनपद मैनपुरी का रहने वाला था। जोकि हल्द्वानी उत्तराखंड जा रहा था। कैंटर चालक को अचानक नींद की झपकी आ गई। जिसकी वजह से वह कैंटर पर नियंत्रण नहीं कर सका और ट्रक के पीछे से जा घुसा। कहा कि दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है।साथ ही मृतक के स्वजनों को घटना के बारे में अवगत कराते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कहा कि अभी इस मामले में कोई तहरीर नहीं आई है, तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी।

ताजा समाचार

Kanpur: विकास दुबे से बड़ा कांड करूँगा...बिल्डर की थार पर फायर करने वाले गैंगस्टर ने पुलिस को दिया गच्चा, हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर ले आया स्टे
Goa से हनीमून मनाकर लौटे युवक का कमरे में मिला शव: कानपुर में 12 दिन पहले हुई थी शादी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये बात आई सामने...
संभल : कार्रवाई की आपाधापी में बिजली विभाग ने मृतक पूर्व सांसद बर्क के नाम लिख दिया पत्र
संभल : सांसद बर्क ने नहीं जमा किये जुर्माने 1 करोड़ 91 लाख तो जारी होगी आरसी
अमरोहा : फैक्ट्री में घुसकर मैनेजर को मारी गोली, तीन आरोपी गिरफ्तार
Raebareli News : लोडर की टक्कर से बाइक सवार दंपत्ति समेत तीन की मौत